सऊदी अरब की महिलाओं को अब अल हेसा कमिश्नरी में टैक्सी चलाने की इजाजत मिल चुकी है। देश भर में यह अपनी तरह का पहला रिकॉर्ड होने वाला है। अल हेसा सऊदी अरब के अल शिरकिया इलाके में स्थित है।
सऊदी अरब के अल अख़बरिया की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की एक महिला टैक्सी ड्राइवर जिनका नाम मुनीरा अलमरी है ने बताया कि वह करीब 30 सालों से अलग-अलग प्रकार की गाड़ियों को चलाती आ रही है उन्हें गाड़ियों में सुधार और मरम्मत करना भी अच्छे से आता है।
गाड़ी के खराब हो जाने की स्थिति में मैकेनिक की मोहताज नहीं रहती हैं खुद ही गाड़ियों को ठीक कर लेती हैं।
अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक बताया गया है कि देश भर में लेडीस टैक्सी स्कीम शुरू कर दी गई है जो कि हमारे पूरे देश भर में अपनी तरह की पहली स्कीम बताई जा रही है। इससे अल हेसा की बहुत सारी महिलाओं को फायदा हो रहा है करीब 500 गाड़ियां देश के अंदर और बाहर हर श्रेणी के लोगों को अपनी सर्विस दे रही हैं।
इस स्कीम के साथ जुड़ी हुई विभिन्न टैक्सियां दमाम रियाद और जीसीसी देशों तक सभी सवारियों को सफर की सुविधा देंगी और उनके आवागमन को पहले से ज्यादा आसान बनाएंगी।