Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के इतिहास में पहली बार महिलाओं को मिली टैक्सी चलाने की इजाजत, खबर सुन भारी तादाद में लाइसेंस लेने पहुंची महिलाएं

Facebook Ad 1200x628 px 67

सऊदी अरब की महिलाओं को अब अल हेसा कमिश्नरी में टैक्सी चलाने की इजाजत मिल चुकी है। देश भर में यह अपनी तरह का पहला रिकॉर्ड होने वाला है। अल हेसा सऊदी अरब के अल शिरकिया इलाके में स्थित है।

RTS1TFQ0 e1529929396114

सऊदी अरब के अल अख़बरिया की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की एक महिला टैक्सी ड्राइवर जिनका नाम मुनीरा अलमरी है ने बताया कि वह करीब 30 सालों से अलग-अलग प्रकार की गाड़ियों को चलाती आ रही है उन्हें गाड़ियों में सुधार और मरम्मत करना भी अच्छे से आता है।

Advertisement

drivinglicense main 2

गाड़ी के खराब हो जाने की स्थिति में मैकेनिक की मोहताज नहीं रहती हैं खुद ही गाड़ियों को ठीक कर लेती हैं।

107512364 rsz img 1402 1
अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक बताया गया है कि देश भर में लेडीस टैक्सी स्कीम शुरू कर दी गई है जो कि हमारे पूरे देश भर में अपनी तरह की पहली स्कीम बताई जा रही है। इससे अल हेसा की बहुत सारी महिलाओं को फायदा हो रहा है करीब 500 गाड़ियां देश के अंदर और बाहर हर श्रेणी के लोगों को अपनी सर्विस दे रही हैं।

Saudi Arabia 640x426 1
इस स्कीम के साथ जुड़ी हुई विभिन्न टैक्सियां दमाम रियाद और जीसीसी देशों तक सभी सवारियों को सफर की सुविधा देंगी और उनके आवागमन को पहले से ज्यादा आसान बनाएंगी।

1210706 1605976593

Advertisement