ज़हरान में किंग अब्दुल अज़ीज़ सेंटर फॉर वर्ल्ड कल्चर “असरा” के तहत ड्रोन से लेज़र शो व्यवस्था की गई है।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रोन के लेज़र से संगठित होने वाले कलाकृतियों को प्रशंसको ने बहुत ज़्यादा सराहा है। इस की बहुत प्रशंसा की है। असारा फेस्टिवल के प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि इस असरा फेस्टिवल के लिए 300 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है जिनके जरिए से हवा में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को शक्ल दी गई है।
इससे शो के प्रशासन के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि असरा फेस्टिवल के तहत कुछ विभिन्न शो पेश करने की कोशिश की गई है जिसमें हमें कामयाबी भी देखने को मिली है।
लेजर शो के जरिए से विभिन्न तरह की कलाकृतियों को संगठित किया गया है जिनमें से कुछ को महज़ लकीर ही कहा जा सकता है मगर समग्र तौर पर यह बिल्कुल ही अलग प्रकार का अनुभव रहा है जिसे बेहद पसंद किया गया है।