Connect with us

Saudi Arab

असरा फेस्टिवल में ड्रोन के जरिए किया गया लेबर शो

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 03T175640.052

ज़हरान में किंग अब्दुल अज़ीज़ सेंटर फॉर वर्ल्ड कल्चर “असरा” के तहत ड्रोन से लेज़र शो व्यवस्था की गई है।

1634828427453627600

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रोन के लेज़र से संगठित होने वाले कलाकृतियों को प्रशंसको ने बहुत ज़्यादा सराहा है। इस की बहुत प्रशंसा की है। असारा फेस्टिवल के प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि इस असरा फेस्टिवल के लिए 300 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है जिनके जरिए से हवा में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों को शक्ल दी गई है।

Advertisement

Riyadh Seasons 2021 Drone Show performed by Geoscan Group

इससे शो के प्रशासन के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि असरा फेस्टिवल के तहत कुछ विभिन्न शो पेश करने की कोशिश की गई है जिसमें हमें कामयाबी भी देखने को मिली है।

hqdefault

लेजर शो के जरिए से विभिन्न तरह की कलाकृतियों को संगठित किया गया है जिनमें से कुछ को महज़ लकीर ही कहा जा सकता है मगर समग्र तौर पर यह बिल्कुल ही अलग प्रकार का अनुभव रहा है जिसे बेहद पसंद किया गया है।

Advertisement