Connect with us

Saudi Arab

समाज के प्रभाव से सऊदी अरब है मोटापे का शिकार,सालाना 19 अरब डॉलर का नुकसान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 03T173544.681

किए गए एक नए शोध के मुताबिक सऊदी अरब को मोटापे की वजह से सालाना तौर पर करीब 19 अरब डॉलर का नुकसान होता जा रहा है। अगर इस समस्या पर खास तौर से ध्यान नहीं दिया गया तो यह तादाद आगे चलकर 2060 तक बहुत ही ज्यादा बढ़ सकती है।

Kabsa

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश मेडिकल जनरल ग्लोबल हेल्थ के द्वारा किए गए इस शोध में 8 देशों का सर्वे किया गया है और मालूम चला है कि मोटापे की वजह से देश को इसके घरेलू उत्पादन के 2.4 प्रतिशत के बराबर खर्च करना पड़ रहा है।

Advertisement

d985d8bad8b7d8ad

वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन और आरटीआई इंटरनेशनल की रिसर्च से पता चला है कि सऊदी अरब में मोटापे की दर तकरीबन 35% है इस रिसर्च के द्वारा खबरदार करते हुए कहा गया है कि अगर तत्काल रुप से कार्रवाई नहीं की गई तो सऊदी अरब में आर्थिक प्रभाव 2060 तक 4.1 प्रतिशत तक बढ़ जाने का खतरा है जो कि 78 अरब डॉलर के बराबर है।

1546411274873

यह व्यय स्वास्थ्य के क्षेत्र पर पड़ने वाले डायरेक्ट व्यय पर आधारित हिसाब से लिया गया ह। रिसर्च के द्वारा इस बात पर जोर दिया गया है कि सामाजिक जैविक और पर्यावरण मोटापे की दर को प्रभावित करते हैं लोग हमेशा अपने हालत के लिए केवल खुद ही जिम्मेदार नहीं होते हैं।

Advertisement