Connect with us

Saudi Arab

अल दरिया में क्लासिक कार फेस्टिवल में 500 दुर्लभ प्रकार की गाड़ियां, दुनिया भर से पहुंचे लोग

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 03T171905.918

सऊदी अरब में अल दरिया क्लासिक गाड़ियों का फेस्टिवल शुरू हो चुका है। मेले के छठे एडिशन में 500 क्लासिक गाड़ियों को शामिल किया जा रहा है।

5 car 5

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक फेस्टिवल के प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि प्रोग्राम शनिवार 6 नवंबर तक जारी रहने वाला है इस मेले में इटली और स्विट्जरलैंड के अति उत्कृष्ट क्लासिक गाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा खाड़ी के सभी देश खासकर बहरीन और कुवैत के नागरिक भी इस क्लासिक गाड़ियों के फेस्टिवल में असाधारण तरीके से हिस्सा ले रहे हैं।

Advertisement

5 car 4

प्रशासन ने बताया कि 44 जज तीन दिवसीय मुकाबले के दौरान विशेष क्लासिक गाड़ियों का चुनाव करेंगे इनमें 12 विदेशी जज भी शामिल हुए हैं खाड़ी के अरब रियासत के अलावा कई अरब देश के जज भी इसमें शामिल हुए हैं।

5 car 3

इस खास मौके पर अमूर्त कला की प्रदर्शनी यादगार स्मारक गाड़ियों के बेकार पुराने पुर्जों के स्टाल भी लगाए गए हैं। जबकि अपनी तरह के बेहद अलग क्लासिक गाड़ियों की नीलामी भी की जा रही है और बच्चों के लिए मनोरंजन प्रोग्राम भी रखे गए हैं।

Advertisement