सऊदी अरब की राजधानी रियाद में चल रहे रियाद सीजन में ज़मान विलेज एक ऐसा इलाका बन चुका है जिसने बहुत ही अनोखा काम अंजाम देकर दिखाया है दरअसल जमान विलेज ने अपनी सात नस्लों को एक छत के नीचे इकट्ठा कर दिया है।
सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले शताब्दी वर्ष के साठ के दशक से लेकर अब तक के विभिन्न श्रेणियों के विजिटर को इसके बारे में जानने का मौका मिलता है। कि वहां पर चले आ रहे हैं उस पीढ़ी से अब तक की नस्ल के रस्मो रिवाज परंपरा घटनाएं खेल मनोरंजन अन्य गतिविधियों की परफॉर्मेंस के जरिए से अतीत के पूरे हाल को पेश किया जा रहा है सात नस्लो में क्या क्या घटित होता रहा है उस नस्ल से लेकर इस नस्ले तक आने में क्या क्या बदलाव आते रहे हैं इन सभी को परफॉर्मेंस के जरिए से दिखाया गया है।
जमान विलेज को विज़िट करने वाले पिछली नस्ल के बच्चों को अतीत के लिए पुरानी यादों में खो जाने का एक अच्छा मौका मिल पाता है।वह अपने अतीत में बिताए हुए उन लम्हों को याद करते हैं जो उनके लिए बेहद खूबसूरत हुआ करते थे|
उस जमाने के बच्चे अपने बचपन की याद को दोबारा से ताजा करते हैं कि वह बचपन में क्या कुछ किया करते थे और उनका बचपन कितना ज्यादा रंगीन हुआ करता था वह पुराने दोस्त बचपन के खिलौने बचपन के खेल सब कुछ उनकी आंखों के सामने दिखाई देने लगता है। वही नए दौर के लोगों को अतीत के बारे में जानकारी हासिल होती है।