Connect with us

Saudi Arab

रियाद सीजन में लोक संस्कृति की प्रदर्शनी, अतीत की झलकियां देख प्रभावित हुए लोग

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 03T171218.143

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में चल रहे रियाद सीजन में ज़मान विलेज एक ऐसा इलाका बन चुका है जिसने बहुत ही अनोखा काम अंजाम देकर दिखाया है दरअसल जमान विलेज ने अपनी सात नस्लों को एक छत के नीचे इकट्ठा कर दिया है।

1891091 780x428 1

सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले शताब्दी वर्ष के साठ के दशक से लेकर अब तक के विभिन्न श्रेणियों के विजिटर को इसके बारे में जानने का मौका मिलता है। कि वहां पर चले आ रहे हैं उस पीढ़ी से अब तक की नस्ल के रस्मो रिवाज परंपरा घटनाएं खेल मनोरंजन अन्य गतिविधियों की परफॉर्मेंस के जरिए से अतीत के पूरे हाल को पेश किया जा रहा है सात नस्लो में क्या क्या घटित होता रहा है उस नस्ल से लेकर इस नस्ले तक आने में क्या क्या बदलाव आते रहे हैं इन सभी को परफॉर्मेंस के जरिए से दिखाया गया है।

Advertisement
462955de 92cf 41a7 b771 8ffd6292c881

 

जमान विलेज को विज़िट करने वाले पिछली नस्ल के बच्चों को अतीत के लिए पुरानी यादों में खो जाने का एक अच्छा मौका मिल पाता है।वह अपने अतीत में बिताए हुए उन लम्हों को याद करते हैं जो उनके लिए बेहद खूबसूरत हुआ करते थे|

1855526 912484275

उस जमाने के बच्चे अपने बचपन की याद को दोबारा से ताजा करते हैं कि वह बचपन में क्या कुछ किया करते थे और उनका बचपन कितना ज्यादा रंगीन हुआ करता था वह पुराने दोस्त बचपन के खिलौने बचपन के खेल सब कुछ उनकी आंखों के सामने दिखाई देने लगता है। वही नए दौर के लोगों को अतीत के बारे में जानकारी हासिल होती है।

Advertisement