Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में आयोजित होगा दुनिया का सबसे बड़ा ऊँट फेस्टिवल, 33000 ऊँटो के मालिक लेंगे हिस्सा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 03T164056.665

सऊदी अरब में ऊँट फेस्टिवल 1 दिसंबर को शुरू कर दिया जाएगा जो कि 40 दिनों तक चलेगा यह पूरी दुनिया भर में ऊंटों और उनकी खूबसूरती का सबसे बड़ा फेस्टिवल बताया जाता है।

main dsc7680

देश के अलावा खाड़ी के साथ अरब देश अमेरिका रूस और फ्रांस जैसे अन्य देशों से संबंध रखने वाले ऊँटो के मालिक इस विशेष फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मिली है कि फेस्टिवल में करीब 33000 ऊँटों के मालिक हिस्सा लेने वाले हैं

Advertisement

Capture 3

 

कैमल क्लब के द्वारा भागीदारी के आवेदन को हासिल करना शुरू कर दिया गया है यह फेस्टिवल देश के संस्थापक बादशाह अब्दुल अजीज के दौर से जुड़ा हुआ है विभिन्न प्रकार के रंगों के 19 श्रेणियों वाले ऊंट मेले में शामिल हो सकेंगे 250 मिलियन रियाल के इनाम इस फेस्टिवल में दिए जाएंगे।

1735936 1308268032

टेक्निक टीम के द्वारा ऊँट के इस छठे फेस्टिवल में भागीदारी करने वाले खूबसूरत ऊंट के जदील को तैयार कर लिया गया है।

Advertisement

 

प्रशासन के द्वारा वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने का सिलसिला भी शुरू किया जा चुका है 16 नवंबर साल 2021 तक रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन में कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई है जिसे वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है उदाहरण के तौर पर एक शर्त यह रखी गई है कि फेस्टिवल में केवल वही ऊँट शामिल कर सकेंगे जो कि पर्यावरण और जल कृषि मंत्रालय के यहां ऑनलाइन रजिस्टर्ड होंगे देश में 1.4 मिलियन ऊँट का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

Advertisement