ब्रिटेन में सऊदी अधिकारियों के द्वारा हज और उमरा जायरीन के लिए नए स्मार्टफोन एप्लीकेशन सऊदी वीजा के आवेदन देने के अमल को आसान बना देता है।
सऊदी वीजा बायो एप्लीकेशन के उद्घाटन समारोह में ब्रिटेन में निर्धारित सऊदी अरब के राजदूत हसन अल जमील और दूतावास में कॉउंसिलियट सेक्शन के प्रमुख अमर और हज और उमरा और पर्यटन के मंत्रालयों के अधिकारी भी मौजूद थे।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले दो देशों के लिए वीजा एप्लिकेशन की शुरुआत की गई थी।
सऊदी बायो एप्लिकेशन की बदौलत ब्रिटेन से हज और उमरा ज़ायरीन मोबाइल के ज़रिए से अपने बायोमैट्रिक डेटा का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इन लोगो को वीज़ा केन्द्र जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
इस एप्लिकेशन के ज़रिए से पूरी दुनिया लाभ उठा सकेगी। हज और उमरा मन्त्रालय ज़ायरीन विभिन्न प्रकार की समस्याओं से बच जाएँगे।
यह एप्लीकेशन बहुत बेहतरीन है। सम्बंधित एप्लेकेशन से सऊदी विज़न 2030 के तहत तैयार किया गया है। सऊदी अरब पहला देश होगा जिसने इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा को जारी करने के लिए स्मार्टफोन के जरिए से बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन के लिए परमिट दे दिया है।
हज और उमरा ज़ायरीन को देश में पहुंचने पर फिंगरप्रिंट और आंखों के स्कैन देने की जरूरत नहीं होती है। वह आसानी से एयरपोर्ट बंदरगाह और भूमि सीमा चौकी के रास्ते देश में प्रवेश कर सकते हैं।