Connect with us

Saudi Arab

हज और उमरा ज़ायरिन के लिए ऑनलाइन वीज़ा एप्लिकेशन की हुई शुरुआत,इस एप्लिकेशन के ज़रिए से पूरी दुनिया लाभ उठा सकेगी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 22T143124.295

ब्रिटेन में सऊदी अधिकारियों के द्वारा हज और उमरा जायरीन के लिए नए स्मार्टफोन एप्लीकेशन सऊदी वीजा के आवेदन देने के अमल को आसान बना देता है।

 

Advertisement

सऊदी वीजा बायो एप्लीकेशन के उद्घाटन समारोह में ब्रिटेन में निर्धारित सऊदी अरब के राजदूत हसन अल जमील और दूतावास में कॉउंसिलियट सेक्शन के प्रमुख अमर और हज और उमरा और पर्यटन के मंत्रालयों के अधिकारी भी मौजूद थे।

1080x1000 2022080216 1885504163

सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले दो देशों के लिए वीजा एप्लिकेशन की शुरुआत की गई थी।

biometric digital identity verification face recognition

सऊदी बायो एप्लिकेशन की बदौलत ब्रिटेन से हज और उमरा ज़ायरीन मोबाइल के ज़रिए से अपने बायोमैट्रिक डेटा का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इन लोगो को वीज़ा केन्द्र जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

Advertisement

इस एप्लिकेशन के ज़रिए से पूरी दुनिया लाभ उठा सकेगी। हज और उमरा मन्त्रालय ज़ायरीन विभिन्न प्रकार की समस्याओं से बच जाएँगे।

1406746 422569834

यह एप्लीकेशन बहुत बेहतरीन है। सम्बंधित एप्लेकेशन से सऊदी विज़न 2030 के तहत तैयार किया गया है। सऊदी अरब पहला देश होगा जिसने इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा को जारी करने के लिए स्मार्टफोन के जरिए से बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन के लिए परमिट दे दिया है।

 

Advertisement

हज और उमरा ज़ायरीन को देश में पहुंचने पर फिंगरप्रिंट और आंखों के स्कैन देने की जरूरत नहीं होती है। वह आसानी से एयरपोर्ट बंदरगाह और भूमि सीमा चौकी के रास्ते देश में प्रवेश कर सकते हैं।

Advertisement