Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में शेखो के घर में बावर्ची का काम करने वाले कामगार को जान लेनी चाहिए की 21 % लोगो को इन खानो से है एलर्जी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 22T154644.016

सऊदी अरब के फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब में 21% लोगों को कुछ विशेष प्रकार के खानों से एलर्जी होती है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक एसएफडी के द्वारा बताया गया है कि यूनिवर्सिटी के सहयोग के साथ राष्ट्रीय पोषण समिति के द्वारा एक समीक्षा तैयार की गई है।

1308661 1793194486

जिसमें यह बात सामने आई है कि करीब 21 लोगों को कुछ विशेष प्रकार के खाने से एलर्जी होती है। उनमें से कुछ लोगों को गंभीर रूप से एलर्जी होती है।

जिसके नतीजे में कभी कभी मौत की स्थिति भी सामने आती है।

Advertisement

29saudi ul3hPHcfcijca

एसएफडीए की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ खास खानों के इस्तेमाल पर प्रतिरक्षा प्रणाली गंभीर रिएक्शन देता है ऐसा लगता है

कि प्रतिरक्षा प्रणाली किसी खास खाने को अपने जिस्म के अंदर तकलीफ का कारण समझता है और इसकी साधारण सी मात्रा भी खा लेने से व्यक्ति को गंभीर रूप से एलर्जी हो जाती है।

 

Advertisement

सऊदी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि एलर्जी पैदा करने वाले खाद्य पदार्थ विभिन्न लोगों के लिए अलग अलग हो सकती हैं।

उदाहरण के तौर पर मछली और उससे तैयार की जाने वाली सामग्री, मूंगफली और उससे बनी हुई सामग्री और डेरी प्रोडक्ट अजवाइन सरसों और उसकलसे तैयार की गई सामग्री, अण्डे और उससे बनी सामग्री, तिल के बीज छिलकों वाली सब्ज़ी औऱ उनसे तैयार की गई सामग्री, वगैरा-वगैरा से बहुत सारे लोगों को एलर्जी हो जाया करती है।

 

Advertisement

1406736 980796444

एलर्जी के से संबंधित व्यक्ति को सर दर्द होना, चक्कर आना छींक आना, खांसी होना, बेहोशी आ जाना, सांस लेने में परेशानी होना, पेट में दर्द शुरू होना वगैरा की निशानी दिखाई पड़ती है।

 

 

Advertisement

एलर्जी का कोई इलाज नहीं है सम्बंधित व्यक्ति को हर उस चीज़ से दूर रहना चाहिए जिससे उसे एलर्जी हो।

Advertisement