Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हरम लगाए गए 24 कैरेट सोने के झूमर, 114 ग्राउंड फ्लोर पर , तहखानों में 245 झूमर जिसे देख लोगो ने पूछा इतना सोना कहा से आया

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 12T094727.007

सऊदी अरब के पवित्र मस्जिदों के मैनेजमेंट के द्वारा मस्जिद अल हराम के नए शैली के निर्माण के तहत खूबसूरत लाइट्स का बन्दोबस्त किया गया है।

सऊदी अरब की न्यूज़ एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक मैनेजमेंट के द्वारा बयान जारी करते हुए यह खबर दी गई है कि मस्जिद अल हराम में

Advertisement

नए एलईडी बल्ब की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने बताया कि इसमें खास यह है कि इस बार स्टेनलेस स्टील पर आधारित रोशनी का इंतेजाम किया गया है।

 

प्रशासन के द्वारा खबर मिली है कि मस्जिद अल हराम के अंदर की गई रोशनी के इंतेजाम में 24 कैरेट सोने का पानी चढ़ाया गया है और इनकी मोटाई क़रीब 2 माइक्रोन बताई जा रही है। एक झूमर के वजन के बारे में बताया गया

Advertisement

कि यह करीब 280 किलोग्राम का है। उन्होंने बताया कि इस पर 2.38 मिली कि एक पर चढ़ाई गई है जिसकी वजह से झूमर किसी भी प्रकार के निशानों से सुरक्षित रहेगा।

8 haram 4

इस तरह के झूमर मुताफ़ की इमारत के सभी मनजिलों के अंदर लगाए जा चुके हैं उनकी ऊँचाई के बारे में बताया गया है कि यह करीब 36 मिलीमीटर तक ऊँचे हैं हालाँकि यह एक खास झूमर है जो कि इमारत के अंदर अन्य मंजिलों पर लगाए गए झूमर से काफी अलग है।

8 haram 5

 

Advertisement

इस झूमर में खास बात यह है कि जलवायु का बदलाव पर इस पर असर नहीं डाल सकेगा

150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चलने वाली हवाओं के झटकों को भी यह बहुत आराम से झेल सकता है इसके अलावा भूकम्प और जमीन के झटकों को बर्दाश्त कर लेने की क्षमता इसके अंदर मौजूद है।

1164786 2008738424

 

Advertisement

 

बताया गया है कि मुताफ़ की इमारत के अन्दर केवल ग्राउंड फ्लोर पर 114 झूमर मंगाए गए हैं।

8 haram 3

वहीँ पहली मंजिल पर 123 झूमर और तहखानों में 245 झूमर की व्यवस्था की गई है।

Advertisement