सऊदी अरब में ईदुल अज़हा के आगमन के साथ बकरा मंडियों की रौनक में बढ़ोतरी हो गई है भेड़ बकरी और दुंबे मार्केट में लाए जा रहे हैं।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पशु विशेषज्ञ ने खरीदारों का एक सर्वे किया गया है जिसमें कु’र्बानी के लिए खरीदे जाने वाले जानवरों के हवाले से कई बिंदुओं पर रोशनी डाली गई है।
पशुओं के बारे में विशेष जानकारी रखने वाले एक नागरिक जिनका नाम अब्दुल्ला है ने बताया कि कु’र्बानी के लिए जानवर खरीदने से पहले कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि अच्छा जानवर खरीदा जा सके।
सऊदी नागरिक का कहना है कि जानवर हमेशा चुस्त होना चाहिए उसे किसी भी प्रकार की बीमारी वगैरह नहीं होना चाहिए ना ही जानवर बहुत ज्यादा पतला और कमजोर होना चाहिए कि उसे खड़े रहने में भी परेशानी हो।
उन्होंने बताया कि जो जानवर चबाते नहीं है वह किसी ना किसी बीमारी का शिकार होते है बकरा या भेड़ खरीदने से पहले उनके कान और गर्दन के नीचे का हिस्सा देखना चाहिए
कि कोई सूजन वगैरा तो नहीं है इसके अलावा आँख और मुँह में खुजली तो नहीं है, उसे रेचक वग़ैरा तो नही, या वह सूजे हुए तो नही। जिन जानवरों का सिर नीचे की ओर गिरा हुए रहता है उन्हें बीमारियों का खतरा होता है।
जानवरों की आंखें भी देखने चाहिए, कि वह बहुत ज़्यादा लाल या फिर पीली ना हो, जानवरो की आंखे हमेशा चमकदार होनी चाहिए।