Connect with us

Saudi Arab

ईदुल अज़हा 21 को कु’र्बानी के जानवर जैसे दुम्बा बकरा या भेड़ और पड़वा को ख़रीदने से पहले इन बातों का ज़रूर ख्याल रखें

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 11T223401.118

सऊदी अरब में ईदुल अज़हा के आगमन के साथ बकरा मंडियों की रौनक में बढ़ोतरी हो गई है भेड़ बकरी और दुंबे मार्केट में लाए जा रहे हैं।

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पशु विशेषज्ञ ने खरीदारों का एक सर्वे किया गया है जिसमें कु’र्बानी के लिए खरीदे जाने वाले जानवरों के हवाले से कई बिंदुओं पर रोशनी डाली गई है।

Advertisement

456f87ba a6c9 4271 a08c 2c2730c78cf0

 

पशुओं के बारे में विशेष जानकारी रखने वाले एक नागरिक जिनका नाम अब्दुल्ला है ने बताया कि कु’र्बानी के लिए जानवर खरीदने से पहले कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि अच्छा जानवर खरीदा जा सके।

2ed5e3d8 0f05 4bb3 ac5d 94ed834533fe

सऊदी नागरिक का कहना है कि जानवर हमेशा चुस्त होना चाहिए उसे किसी भी प्रकार की बीमारी वगैरह नहीं होना चाहिए ना ही जानवर बहुत ज्यादा पतला और कमजोर होना चाहिए कि उसे खड़े रहने में भी परेशानी हो।

Advertisement

1164596 2092037422

 

उन्होंने बताया कि जो जानवर चबाते नहीं है वह किसी ना किसी बीमारी का शिकार होते है बकरा या भेड़ खरीदने से पहले उनके कान और गर्दन के नीचे का हिस्सा देखना चाहिए

कि कोई सूजन वगैरा तो नहीं है इसके अलावा आँख और मुँह में खुजली तो नहीं है, उसे रेचक वग़ैरा तो नही, या वह सूजे हुए तो नही। जिन जानवरों का सिर नीचे की ओर गिरा हुए रहता है उन्हें बीमारियों का खतरा होता है।

Advertisement

1166426 197064391

जानवरों की आंखें भी देखने चाहिए, कि वह बहुत ज़्यादा लाल या फिर पीली ना हो, जानवरो की आंखे हमेशा चमकदार होनी चाहिए।

Advertisement