Connect with us

Saudi Arab

इस व्यक्ति ने अपने घर की छत पर 2 हज़ार मीटर की ऊँचाई पर खूबसूरत मन्ज़र के साथ बनाया फुटबॉल ग्राउंड, अब लोग

Facebook Ad 1200x628 px 19

सऊदी अरब के मशहूर इलाके जाजान के एक नागरिक ने फीफा के पहाड़ की चोटी पर स्थित अपने मकान की छत को फुटबॉल का ग्राउंड बना दिया और उसके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गयी है।

अल अख़बरिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़ जज़ान का नागरिक पहाड़ की बस्तियों में रहने वाले युवाओं के बीच में फुटबॉल मैच को आयोजित करवाते हैं। उनका मकान इतने ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है कि घर की छत के बगल में बादल नजर आते हैं।

Advertisement

1165696 774169006

इस नागरिक ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उसे फुटबॉल गेम्स का बहुत ज्यादा शौक है और इसके प्रति उसे काफी जुनून भी है अब वह अपने घर की छत पर फुटबॉल के मुकाबले आयोजित करा रहा है। उसने बताया कि मेरे घर की छत पर जरूरत की सारी चीजें मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने यह प्रस्ताव लोगों के सामने रखा और कहा कि समुद्र की सतह से करीब 2,000 मीटर की ऊंचाई पर खूबसूरत मन्ज़र के साथ अगर फुटबॉल मैच आयोजित किए जाए तो कैसा रहेगा सभी लोगों ने उनकी सोच को काफी पसंद किया और कहा कि यह बहुत अच्छा रहेगा और इस वजह से सभी लोगों का आपस में मिलना भी होता रहेगा।

9 fotbal 3
नागरिक ने बताया कि उसने ना सिर्फ फुटबॉल के लिए ग्राउंड तैयार किया है बल्कि इसके साथ ही टेबल टेनिस और वॉलीबॉल के खेलों की भी ख़ास व्यवस्था की है और मगरिब की नमाज के बाद मोहल्ले के बुज़ुर्ग लोगों की बैठक होती है और सभी लोंगो का कहना है कि 24 घण्टों में यह वक़्त उनका सबसे ज्यादा ख़ास वक़्त बन चुका है।

 

Advertisement

नागरिक ने बताया कि क्योंकि यह इलाका पहाड़ी है इसलिए इस प्रोजेक्ट पर उसके क़रीब 8 लाख रियाल से भी ज़्यादा खर्च हुए हैं। जबकि अभी और भी बहुत काम करना बाकी है।

Advertisement