सऊदी अरब के मशहूर इलाके जाजान के एक नागरिक ने फीफा के पहाड़ की चोटी पर स्थित अपने मकान की छत को फुटबॉल का ग्राउंड बना दिया और उसके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गयी है।
अल अख़बरिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़ जज़ान का नागरिक पहाड़ की बस्तियों में रहने वाले युवाओं के बीच में फुटबॉल मैच को आयोजित करवाते हैं। उनका मकान इतने ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है कि घर की छत के बगल में बादल नजर आते हैं।
इस नागरिक ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उसे फुटबॉल गेम्स का बहुत ज्यादा शौक है और इसके प्रति उसे काफी जुनून भी है अब वह अपने घर की छत पर फुटबॉल के मुकाबले आयोजित करा रहा है। उसने बताया कि मेरे घर की छत पर जरूरत की सारी चीजें मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने यह प्रस्ताव लोगों के सामने रखा और कहा कि समुद्र की सतह से करीब 2,000 मीटर की ऊंचाई पर खूबसूरत मन्ज़र के साथ अगर फुटबॉल मैच आयोजित किए जाए तो कैसा रहेगा सभी लोगों ने उनकी सोच को काफी पसंद किया और कहा कि यह बहुत अच्छा रहेगा और इस वजह से सभी लोगों का आपस में मिलना भी होता रहेगा।
नागरिक ने बताया कि उसने ना सिर्फ फुटबॉल के लिए ग्राउंड तैयार किया है बल्कि इसके साथ ही टेबल टेनिस और वॉलीबॉल के खेलों की भी ख़ास व्यवस्था की है और मगरिब की नमाज के बाद मोहल्ले के बुज़ुर्ग लोगों की बैठक होती है और सभी लोंगो का कहना है कि 24 घण्टों में यह वक़्त उनका सबसे ज्यादा ख़ास वक़्त बन चुका है।
नागरिक ने बताया कि क्योंकि यह इलाका पहाड़ी है इसलिए इस प्रोजेक्ट पर उसके क़रीब 8 लाख रियाल से भी ज़्यादा खर्च हुए हैं। जबकि अभी और भी बहुत काम करना बाकी है।