Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में नॉन ऑयल इकोनॉमी की बनाई गई एक नई मज़बूत योजना, ये है अहम् क्षेत्र

Facebook Ad 1200x628 px 18

खबर मिली है कि सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था साल के आखिर तक कोरो’ना के प्रभाव से निकलकर बाहर हो चुकी होगी और इसकी वजह तेल से हटकर अन्य सेक्टर का वित्तीय तौर पर मजबूत होना होगा। जहां पर देश के द्वारा निवेश किए गए हैं और उसे कच्चे तेल के निर्यात पर निर्भरता कम करने में मदद मिल सकेगी।

2676346 330942067

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय फण्ड की तरफ से शनिवार को एक बयान जारी करते हुए इस बात का विवरण पेश किया गया है।

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय फंड के बयान का हवाला देते हुए कहा गया है पिछले साल 4.1 प्रतिशत की कमी देखने के बाद साल 2021 में सऊदी अरब का समग्र उत्पादन 2.4% बढ़ने वाले हैं क्योंकि नॉन ऑयल अर्थव्यवस्था 4.3% तेल तक फैलने वाली है।

01c235f6 2c79 11e6 bf8d 26294ad519fc
आईएमएफ के बयान में यह भी कहा गया है कि वास्तविक जीडीपी 2022 में 4.8% तक बढ़ने वाली है जबकि नॉन ऑयल डेवलपमेंट 3.6 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।

1165861 2109106178
रियल ऑयल जीडीपी के इस साल का सफर 0.4% कम होने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि तेल को निर्यात करने वाले देश के संगठन ओपेक रूस और सहयोगियों जिनकोओपेक प्लस के तौर पर जाना जाता है के बीच में अनुबंध की वजह से प्रोडक्शन के लाइन में रहने की उम्मीद की जा रही है।

Advertisement