देश में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अब्दुल अली ने हाल ही में अपना बयान देते हुए कहा है कि कोरो नावा यरस पहले वाला माहौल अब इस देश में फिर से नहीं देश देखा जा सकेगा इसकी कोई उम्मीद ही नहीं है।
रोटाना खलीजिया चैनल के एक जाने-माने प्रोग्राम याअहला के साथ बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सऊदी समाज में घूमने वाले उन बातों पर कमेंट करते हुए अपना बयान दे रहे थे जिनमें यह कहा जा रहा था
कि क रोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से माहौल खतरे में पड़ता जा रहा है और खतरे की घंटी बज रही है और बहुत जल्द ही इस देश के अंदर लॉ कडाउन की स्थिति दिखाई देगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने इन सभी बातों पर कहा कि देश में लॉ कडाउन की स्थिति की उम्मीद नहीं की जा सकती है हकीकत बात तो यह है कि वा यरस से प्रभावित लोगों की ज्यादा तादाद उन लोगों की है
जो यहां पर मौजूद थे जिन्होंने या तो वैक्सी न नहीं ली हुई है या फिर वह वैक्सी न की डोज और बू स्टर डोज से कतरा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जबकि सऊदी अरब की एक बड़ी आबादी वैक्सि न की खुराक ले चुकी है और अपना प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत बना चुकी है तो ऐसे में इस तरह की बातें करना कि जल्द ही सऊदी अरब की स्थिति बिगड़ जाएगी और लॉ कडाउन का माहौल देखना पड़ेगा बिल्कुल ही गलत और नाजायज है।
उन्होंने कहा कि वै क्सिन की खुराक लेने की स्थिति में वा यरस से सुरक्षा मिल जाती है। वै क्सीन की ही बदौलत इंसान को वायरस नहीं लग पाता है ऐसे में आप खुद ही बताइए कि क्या लॉ कडाउन वाली स्थिति सऊदी अरब को देखनी पड़ सकती है ? नहीं यह मुमकिन ही नहीं है।