Connect with us

Saudi Arab

तेल को लेकर ओपेक प्लस ने दिया एक नया बयान,फरवरी में तेल की प्रतिदिन पैदावार 4 लाख बैरल की वृद्धि

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 11T174852.817

सऊदी ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुल अजीज बिन सलमान ने बताया कि 1 महीना जारी रहने के बाद ओपेक प्लस की लंबी बैठक मंगलवार 4 जनवरी को खत्म हो चुकी है।

1335776 1343928515

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ओपेक प्लस के सूत्रों का यह कहना है कि पैदावारी पॉलिसी किसी परिवर्तन के बगैर ही बरकरार रखने का फैसला किया गया है।

Advertisement

 

ओपेक प्लस के द्वारा तय किया गया पूर्व अनुबंध के तहत फरवरी में तेल की प्रतिदिन पैदावार 4 लाख बैरल की वृद्धि के साथ होगी।

1161026 1372617884

 

अल शिर्क अल वुसत के मुताबिक़ ओपेक प्लस के द्वारा तेल के पैदावार में मामूली बढ़ोतरी करके अपनी पहले से ही तय की गयी पॉलिसी को बरकरार रखा है और ओमिक्रोन के तेजी से फैलने के कारण तेल की मांग में कोई भी वृद्धि नहीं हुई है।

ओपेक प्लस 13 सदस्य देश और 10 मित्र देशों के द्वारा पैदावार में बढ़ोतरी की तारीफ की गई है।

Advertisement

 

खयाल रहे कि ओपेक प्लस में शामिल देशों के द्वारा साल 2020 में तेल की पैदावार असाधारण सीमा तक कम कर दी गई थी।

1173751 1197102722

म हामारी के द्वारा तेल की मांग पर नकारात्मक असर पड़ा है ओपेक प्लस के द्वारा पिछले साल तय किया गया था कि जैसे जैसे दर बेहतर होती जाएगी वैसे वैसे ही तेल की पैदावार में वृद्धि करने का फैसला किया जाता रहेगा। हर महीने की स्थिति को देखते हुए उस हिसाब से तेल की कीमत का निर्धारण किया जाएगा।

Advertisement