Connect with us

Saudi Arab

8 साल से सऊदी नागरिको के नाम पर बाहर से आये प्रवासी कर रहे थे बिजनेस , आमदनी 19 मिलियन रियाल से ज़्यादा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 14T192241.147

सऊदी अरब में वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि सालाना तौर पर 19 मिलियन रियाल आमदनी वाली कंपनियां खुद को कानून के दायरे में लाने की कोशिश कर रही है।

 

Advertisement

कंपनी के द्वारा सुधार स्थिति के आवेदन के लिए आवेदन के लिए जो मोहलत दी गई थी लोगों ने उसका फायदा उठाया है और दी गई मोहलत के दौरान आवेदन दिए गए हैं। जिसको कि मंजूर कर लिया गया है।

1397226 1805780251

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बयान में बताया गया कि सऊदी नागरिकों के नाम पर विदेशी प्रवासी अपना कारोबार कर रहे थे और 8 साल से सऊदी मार्केट में मौजूद भी थे।

 

Advertisement

इस संबंध में बताया गया है कि यहां कंपनी बिल्डिंग के लिए लिफ्ट तैयार करती थी। सालाना तौर पर आमदनी 19 मिलियन रियाल से ज़्यादा थी।

वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि कंपनी के द्वारा सुधार स्थिति के लिए दी गई मोहलत के दौरान आवेदन दिए गए थे। इसके तहत एक सऊदी नागरिक को अपना कारोबारी भागीदार बनाया गया था और अपने कारोबार को कानूनी रूप दे दिया गया है।

Advertisement

मंत्रालय के बयान में बताया गया है कि अब कंपनी का सभी कारोबार कानून के मुताबिक हो चुका है और उनके कर्मचारियों में सऊदी नागरिक भी शामिल हो चुके हैं।

Advertisement