सऊदी अरब में रियाद पुलिस के द्वारा गाड़ी चोरी करने में शामिल एक आदमी और औरत को गिरफ्तार कर लिया गया है चोरी की गई कार को बरामद कर लिया गया है।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद पुलिस के प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि सऊदी आदमी और फिलिस्तीन की महिला ने मिलकर एक सऊदी नागरिक से गाड़ी खरीदने के लिए उससे गाड़ी की चाबी लेकर चेक करने के लिए कहा और जैसे ही सऊदी नागरिक ने चाबी इन लोगों के हवाले कर दी यह दोनों उस गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए।
पुलिस प्रवक्ता के द्वारा बताया गया कि स्थानीय नागरिक ने पुलिस स्टेशन पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी और आरोपी महिला और पुरुष की पहचान के बारे में पुलिस को बताया जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को ढूंढ कर उनकी पहचान करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता द्वारा अपने बयान में कहा गया कि आरोपियों के द्वारा रियाद शहर के एक वाणिज्य केंद्र से मोबाइल सेट भी चोरी किए गए थे इस वारदात में चोरी की गई गाड़ी को इस्तेमाल किया गया था|
पुलिस प्रवक्ता के द्वारा बताया गया कि इन दोनों चोर महिला पुरुष को गिरफ्तार करने के बाद इन्हें प्रारंभिक कानूनी कार्रवाई के लिए भेजा गया है। जहां पर उनसे इस संबंध में पूछताछ की जाएगी और इसके बाद इन दोनों को पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के हवाले कर दिया जाएगा।