Connect with us

Saudi Arab

इजाजत मिलते ही मस्जिद अल हराम में तवाफ़ के लिए लगी भीड़

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 14T171715.665

सऊदी अरब में मस्जिद अल हराम की पहली मंजिल से केवल काबा का तवाफ करने वाले लोगों को इजाजत दिए जाने के बाद एतमरना एप्लीकेशन पर तवाफ़ के परमिट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

80677646 e6b8 46d0 8b20

सऊदी अरब के अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हरम शरीफ संस्थान के ट्विटर पर जारी की गई सूचना के हवाले से बताया गया है कि काबा का तवाफ करने के लिए मस्जिद अल हराम आने वाले लोगों की सुविधा के लिए खास व्यवस्था की गई है।

Advertisement

ताकि तवाफ़ करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़ जाए और यहाँ आने वाले लोग बेहद आसानी और सुविधा के साथ तवाफ़ कर सकेंगे।

1299591 2086790965

हरम शरीफ संस्थान का आगे कहना है कि हरम शरीफ के उच्च प्रसाशन डॉ शेख अब्दुल रहमान अल सुडैस की तरफ से जारी किए गए निर्देशों पर अमल करते हुए मस्जिद अल हराम में तवाफ़ के लिए आने वाले लोगों की सुविधा और नेतृत्व के लिए 4,000 कर्मचारी जिनमें की महिलाएं और पुरुष शामिल हैं के अलावा 200 सुपरवाइजर को तैनात किया गया है।

 

Advertisement

उच्च अधिकारियों को 24 घंटे के आधार पर शिफ्ट में तैनात किया गया है ताकि उमरा और तवाफ़ करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो संस्थान का इस बारे में आगे कहना है कि मस्जिद अल हराम के सभी स्थानों को स्थाई आधारों पर बैक्टीरिया और जर्म्स को साफ करने के बाद यहां के वातावरण को खुशबू से मंगाया गया है इसके लिए 100 कंप्यूटर कंप्यूटराइज्ड मशीन हो इस्तेमाल स्प्रे के तौर पर किया जाता है।

Advertisement