सऊदी अरब में मस्जिद अल हराम की पहली मंजिल से केवल काबा का तवाफ करने वाले लोगों को इजाजत दिए जाने के बाद एतमरना एप्लीकेशन पर तवाफ़ के परमिट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
सऊदी अरब के अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हरम शरीफ संस्थान के ट्विटर पर जारी की गई सूचना के हवाले से बताया गया है कि काबा का तवाफ करने के लिए मस्जिद अल हराम आने वाले लोगों की सुविधा के लिए खास व्यवस्था की गई है।
ताकि तवाफ़ करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़ जाए और यहाँ आने वाले लोग बेहद आसानी और सुविधा के साथ तवाफ़ कर सकेंगे।
हरम शरीफ संस्थान का आगे कहना है कि हरम शरीफ के उच्च प्रसाशन डॉ शेख अब्दुल रहमान अल सुडैस की तरफ से जारी किए गए निर्देशों पर अमल करते हुए मस्जिद अल हराम में तवाफ़ के लिए आने वाले लोगों की सुविधा और नेतृत्व के लिए 4,000 कर्मचारी जिनमें की महिलाएं और पुरुष शामिल हैं के अलावा 200 सुपरवाइजर को तैनात किया गया है।
उच्च अधिकारियों को 24 घंटे के आधार पर शिफ्ट में तैनात किया गया है ताकि उमरा और तवाफ़ करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो संस्थान का इस बारे में आगे कहना है कि मस्जिद अल हराम के सभी स्थानों को स्थाई आधारों पर बैक्टीरिया और जर्म्स को साफ करने के बाद यहां के वातावरण को खुशबू से मंगाया गया है इसके लिए 100 कंप्यूटर कंप्यूटराइज्ड मशीन हो इस्तेमाल स्प्रे के तौर पर किया जाता है।