Connect with us

Saudi Arab

सऊदी नागरिक ने नौकरानी की मौ’त के बाद बेटी को लिया गोद, अपने बच्चों के साथ परवरिश का किया वादा

1219976 1407017600 1

सऊदी अरब के अल जूफ इलाके में रहने वाले स्थानीय सऊदी नागरिक के द्वारा अपनी नौकरानी की बेटी को गोद ले लिया गया है।

उनकी यह नौकरानी जिसका संबंध बांग्लादेश से था अपने बच्ची को जन्म देने के बाद ही मर गई थी।

Advertisement

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी चैनल एंबेसी के हवाले से एक छोटी सी दस्तावेज फ़िल्म बच्चे के बांग्लादेश के पिता हसन आब्दीन से बातचीत की गई है

जिसमें उन्होंने बताया है कि अल जूफ के इलाके में वह सऊदी नागरिक के घर में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे थे औऱ उनकी बीवी भी उसी घर में नौकरानी के तौर पर काम कर रही थी।

Mother and baby 17371bfa31c large
उसने बताया कि उसकी बीवी गर्भवती थी और बच्चे की पैदाइश के वक्त उसकी मौत हो गई उसने यह भी बताया कि

अस्पताल में उसकी बच्ची ऑपरेशन के जरिए से हुई है उसने यह भी बताया कि पैदाइश के वक्त की बीवी कोमा में चली गयी थी। क्योंकि उसकी तबीयत काफी ज्यादा खराब थी और फिर उसकी मौत हो गई।

Advertisement

1219976 1407017600

हसन आब्दीन को एक तरफ बीवी की मौत का सदमा लगा हुआ था वह उसकी जुदाई को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था

वहीं दूसरी तरफ उसे अपने छोटी बच्ची की भी फिक्र सता रही थी तो यही सोच रहा था कि इतनी छोटी सी बच्ची की परवरिश कौन करेगा उसकी देखभाल कैसे होगी। हसन ने बताया कि जब वह इतनी मुश्किल भरी स्थिति से गुजर रहा था

तब उसने अपने नियोजक से इस बारे में बात की तब उसने भी मुझे दिलासा देते हुए कहा कि तुम अपने बेटी की फिक्र बिल्कुल ना करो अब से यह हमारी बेटी होगी और इसे हम अपने बच्चों के साथ पालेंगे।

Advertisement

000 1QY3SM

बेटी की परवरिश और उसकी देखभाल बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है मगर नियोजक ने मुझे इस बात से बिल्कुल ही आजाद कर दिया है,

मुझे अब इसकी जरा भी फिक्र नहीं है मैं कभी भी तनहा इतनी बड़ी जिम्मेदारी को नहीं उठा पाता मैं इस काबिल ही नहीं था सऊदी नागरिक आयद समरी ने बताया कि गुजरी रात हसन का टेलीफोन आया था

उसने रोते-रोते बताया कि बीवी का इंतकाल हो गया है और मैं अपनी बच्ची को लेकर अब कहां जाऊं उन्होंने कहा कि अपने ड्राइवर की

Advertisement

इस परेशानी को देखते हुए मैंने उसे तसल्ली दी और उसे विश्वास दिलाया कि तुम अपनी बेटी की फिक्र ना करो तुम्हारी बच्ची अब हमारे बच्चों के साथ परवरिश पाएगी।

Advertisement