सऊदी अरब के अल जूफ इलाके में रहने वाले स्थानीय सऊदी नागरिक के द्वारा अपनी नौकरानी की बेटी को गोद ले लिया गया है।
उनकी यह नौकरानी जिसका संबंध बांग्लादेश से था अपने बच्ची को जन्म देने के बाद ही मर गई थी।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी चैनल एंबेसी के हवाले से एक छोटी सी दस्तावेज फ़िल्म बच्चे के बांग्लादेश के पिता हसन आब्दीन से बातचीत की गई है
जिसमें उन्होंने बताया है कि अल जूफ के इलाके में वह सऊदी नागरिक के घर में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे थे औऱ उनकी बीवी भी उसी घर में नौकरानी के तौर पर काम कर रही थी।
उसने बताया कि उसकी बीवी गर्भवती थी और बच्चे की पैदाइश के वक्त उसकी मौत हो गई उसने यह भी बताया कि
अस्पताल में उसकी बच्ची ऑपरेशन के जरिए से हुई है उसने यह भी बताया कि पैदाइश के वक्त की बीवी कोमा में चली गयी थी। क्योंकि उसकी तबीयत काफी ज्यादा खराब थी और फिर उसकी मौत हो गई।
हसन आब्दीन को एक तरफ बीवी की मौत का सदमा लगा हुआ था वह उसकी जुदाई को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था
वहीं दूसरी तरफ उसे अपने छोटी बच्ची की भी फिक्र सता रही थी तो यही सोच रहा था कि इतनी छोटी सी बच्ची की परवरिश कौन करेगा उसकी देखभाल कैसे होगी। हसन ने बताया कि जब वह इतनी मुश्किल भरी स्थिति से गुजर रहा था
तब उसने अपने नियोजक से इस बारे में बात की तब उसने भी मुझे दिलासा देते हुए कहा कि तुम अपने बेटी की फिक्र बिल्कुल ना करो अब से यह हमारी बेटी होगी और इसे हम अपने बच्चों के साथ पालेंगे।
बेटी की परवरिश और उसकी देखभाल बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है मगर नियोजक ने मुझे इस बात से बिल्कुल ही आजाद कर दिया है,
मुझे अब इसकी जरा भी फिक्र नहीं है मैं कभी भी तनहा इतनी बड़ी जिम्मेदारी को नहीं उठा पाता मैं इस काबिल ही नहीं था सऊदी नागरिक आयद समरी ने बताया कि गुजरी रात हसन का टेलीफोन आया था
उसने रोते-रोते बताया कि बीवी का इंतकाल हो गया है और मैं अपनी बच्ची को लेकर अब कहां जाऊं उन्होंने कहा कि अपने ड्राइवर की
इस परेशानी को देखते हुए मैंने उसे तसल्ली दी और उसे विश्वास दिलाया कि तुम अपनी बेटी की फिक्र ना करो तुम्हारी बच्ची अब हमारे बच्चों के साथ परवरिश पाएगी।