Connect with us

Saudi Arab

स्वास्थ्य मंत्रलाय ने की अपील को;रोना की तीसरी ख़ुराक़ इन लोगों के लिए ज़रूरी

1206876 943926256

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अब्दुल अली ने बताया कि देश में बेहद सीमित पैमाने पर कोरो;ना वैक्सीन की तीसरी खुराक के लिए लोगों तक पहुंचाने का प्रोग्राम बनाया गया है।

प्रवक्ता द्वारा एजेंसी को ब्रीफिंग देते हुए बताया गया कि बचाव प्रणाली में बाधा डालने वाले लोगों को ही दी जाएगी

Advertisement

इसे ऐसे श्रेणी में रखा गया है जिसको कि इस हवाले से बेहद ही अनिवार्य रखा गया है।

1212976 1040189522

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल अली ने बताया कि चिकित्सीय जांच के बाद यह बात साबित हो चुकी है

कि कोरो’ना वैक्सिन की 2 ख़ुराक़ को’रोना वा’यरस से बचाने के लिए काफी नहीं है।

Advertisement

1220216 494638113

उन्होंने बताया कि वैक्सिन की 2 ख़ुराक़ लेने के बाद एक लंबी अवधि तक के लिए कोरो’ना वायर’स से सुरक्षा हासिल हो जाती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता का यह भी कहना है कि कोरो’ना वाय’रस की नई किस्म काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है और यह बहुत ही तेजी के साथ फैलती ही जा रही है।

 

Advertisement

स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा निर्देश जारी करते हुए कोरो’ना वायर’स की पाबंदी करने के लिए कहा गया है स्वास्थ्य एप्लीकेशन त्वककलना के ज़रिए से
वैक्सिन लगवाने के लिए तारीख हासिल करने का भी आग्रह किया गया है।

Advertisement