सऊदी अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि देश में विदेशियों प्रवासियों के निवास के के बारे में गौर किया गया है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर यह सूचना जारी की गई है कि देश के अन्दर विदेशी प्रावासियों के निवास की अधिकतम सीमा 6 साल हो चुकी है। विदेशी प्रवासियों को देश में इससे ज्यादा ठहरने के लिए इजाजत नही दी गई है।
सऊदी अरब के सरकारी अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि मजलिस शोरा के संबंधित कमेटी विदेशी प्रवासियों के ठहरने की अधिकतम सीमा को निर्धारित करने को लेकर अनुबंध पर काम कर रही है। अभी तक इस हवाले से निवास कानून में कोई भी सुधार नहीं किए गए हैं।
सरकारी अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि अभी तक विदेशी प्रवासियों के निवास की अधिकतम सीमा इस साल निर्धारित करने का फैसला किया गया है और उस हवाले से एग्रीमेंट पर जारी किए गए काम को तैयार किया गया अभी सभी मामलों पर गौर किया जा रहा है।