Connect with us

Saudi Arab

मस्जिदों के सबसे बड़े इमाम ने मस्जिदों में इफ़तार कराने के लिए चंदा इकट्ठा ना करें

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 28T170628.589

सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा मस्जिद में इफ्तार के लिए चंदा इकट्ठा नहीं करने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा मस्जिदों के इमाम और मस्जिद के अंदर अजान देने वाले को यह कहा गया कि वह अपनी ड्यूटी पाबंदी के साथ पूरा करें।

936866097379aed2bf15c83ad89855a3

रमजान के दौरान कोई भी अनुपस्थित नहीं होना चाहिए। मस्जिद के अंदर लगाए गए कैमरे इमाम और नमाजियों की फोटोग्राफी करने के लिए इस्तेमाल नहीं की जानी चाहिए। नमाज के दृश्य संचार सूत्रों से किसी भी रूप में दिखाई नहीं देने चाहिए।

उम्मुल कुरा कैलेंडर के हिसाब से अजान के समय की पाबंदी की जानी चाहिए। खयाल रहे की रमजान शरीफ में ईशा की अजान और जमाअत का समय आम दिनों से अलग होता है।

Advertisement

1921593

इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा इमाम से यह कहा गया कि वह फर्ज नमाज के बाद मस्जिदों में लाभकारी किताबों को पढ़ने की व्यवस्था करें।

 

खासतौर से रोजा के हुक्म और रमजान के उपदेशों की किताबों के जरिए से बयान किया जाए ऐसे विषयों पर भी रोशनी डाली जाए जो समाज के लिए लाभकारी हो।

Advertisement

1411531 950079027

इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा जोर देते हुए बताया गया है कि किसी भी मस्जिद का कोई भी अज़ान देने वाले या किसी भी मस्जिद के अंदर रोज़ादार को इफ़्तार कराने के नाम पर चंदा नहीं इकट्ठा करें। इफ़्तार कराने के दस्तरख्वान मस्जिद के प्रांगण औऱ मुनासिब जगहों पर सरकारी मस्जिदों के प्रांगण और स्थानों पर विचार के बाद साफ सफाई की व्यवस्था की जाए।

Advertisement