Connect with us

Saudi Arab

प्राइवेट सेक्टर की मदद लेकर मक्का के ऐतिहासिक स्थल की बहाली की योजना

1411616 1985737518

सऊदी अरब में प्राइवेट सेक्टर फर्म को मक्का मुकर्रमा के ऐतिहासिक जगहों की बहाली और बहतरी का काम करने के लिए कहा गया है ताकि यहां पर रहने वाले जायरीन के लिए जगहों की रूहानी अहमियत को उजागर किया जा सके।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मक्का में और मुशायर मुकद्दस के लिए रॉयल कमीशन के सीईओ अब्दुल रहमान बिन फारूक अदस के द्वारा हज और उमरा सेवा कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शन को बताया गया है कि यह स्थान आमतौर पर हज और उमरा सीज़न के दौरान जायरीन की बड़ी तादाद को पेश करते हैं।

1703681 740977481

उन्होंने बताया है कि जबल अल नूर, गारे हिरा, जबल सूर, मैदान अरफ़ात में जबल अल रहमा, मीना में अलबेआ मस्जिद अल हदीदिया अनुबंध की जगह को उच्च स्तर बनाने की बात कही है।

unnamed

रॉयल कमीशन के सीईओ के द्वारा बताया गया है कि ज़ायरीन की बढ़ती हुई तादाद के साथ देखभाल और आराम खासतौर से अहम है।

Advertisement

 

अब्दुल रहमान बिन फ़ारूक़ ने बताया कि इन साइट्स और उनके पास के इलाकों को तैयार करने की जरूरत प्राइवेट क्षेत्र के लिए निवेश के मौके पैदा करेगी।

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि विजन 2030 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए 70 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट गैर मुनाफा वाले क्षेत्र हज और उमराह के कामो में हिस्सा लेंगे।

 

डिजिटाइजेशन ओवरहाल की एक महत्वपूर्ण खासियत यह है कि सऊदी अरब जायरीन हज के लिए सेवाओं को सुविधा को बेहतर बनाना चाहते हैं।

Advertisement