Connect with us

Saudi Arab

मक्का में बंट रहे जानवर के खराब गोश्त को किया गया ज़ब्त,मुसलमानो की सेहत से हो रहा खिलवाड़

Facebook Ad 1200x628 px 5 1

मक्का मुकर्रमा और मुशायर मुकद्दस में नगर पालिका के द्वारा सिक्योरिटी अधिकारी के सहयोग से विभिन्न छापा अभियान के दौरान कई सारे गैर कानूनी काम सामने आए हैं।

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नगर पालिका के द्वारा विभिन्न टीमों की मदद से गैरकानूनी तरीके से लाए जाने

Advertisement

वाले कु’र्बानी के बकरे को हलाल करके बोरी में भरकर छुपा कर ले जाए जा रहे थे।

1 16a0805337b.923985 2252371500 16a0805337b medium
वहीं दूसरी तरफ अल शौकिया नगरपालिका की टीम के द्वारा जानवर को ज़िबह करने और खाना पकाने का काम अंजाम देने वाले विभिन्न केटरिंग पर छापे मारे गए हैं और आधा टन गोश्त ज़ब्त कर लिया गया है।

नगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि यह गोश्त इंसानो के इस्तेमाल करने के काबिल नहीं रह गया था वह खराब हो चुका था।

 

Advertisement

5c5e86b2cfa78

 

याद रहे कि ईद उल अजहा के मौके पर विभिन्न लोगों के द्वारा मुशायर मुकद्दस और मिना में कुर्बानी के जानवर सस्ते दरों पर खरीद कर उन्हें देश के विभिन्न शहरों में लोगों और रेस्टोरेंट को बेच दिया जाता है।21 goast 2

इस गलत काम पर सऊदी सरकार के द्वारा पाबंदी लगाई गई है बावजूद इसके लोग इस काम से बाज़ नही आते हैं

1176481 966721924

और इस तरह की गिरी हुई हरकत करते रहते हैं। सिक्योरिटी अधिकारी नगर पालिका के अधिकारी चेकप्वाइंट लगाकर गाड़ियों की पूरी तरह

Advertisement

तलाशी लेते हैं। और यह काम हर साल किया जाता है।

Advertisement