मक्का मुकर्रमा और मुशायर मुकद्दस में नगर पालिका के द्वारा सिक्योरिटी अधिकारी के सहयोग से विभिन्न छापा अभियान के दौरान कई सारे गैर कानूनी काम सामने आए हैं।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नगर पालिका के द्वारा विभिन्न टीमों की मदद से गैरकानूनी तरीके से लाए जाने
वाले कु’र्बानी के बकरे को हलाल करके बोरी में भरकर छुपा कर ले जाए जा रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ अल शौकिया नगरपालिका की टीम के द्वारा जानवर को ज़िबह करने और खाना पकाने का काम अंजाम देने वाले विभिन्न केटरिंग पर छापे मारे गए हैं और आधा टन गोश्त ज़ब्त कर लिया गया है।
नगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि यह गोश्त इंसानो के इस्तेमाल करने के काबिल नहीं रह गया था वह खराब हो चुका था।
याद रहे कि ईद उल अजहा के मौके पर विभिन्न लोगों के द्वारा मुशायर मुकद्दस और मिना में कुर्बानी के जानवर सस्ते दरों पर खरीद कर उन्हें देश के विभिन्न शहरों में लोगों और रेस्टोरेंट को बेच दिया जाता है।
इस गलत काम पर सऊदी सरकार के द्वारा पाबंदी लगाई गई है बावजूद इसके लोग इस काम से बाज़ नही आते हैं
और इस तरह की गिरी हुई हरकत करते रहते हैं। सिक्योरिटी अधिकारी नगर पालिका के अधिकारी चेकप्वाइंट लगाकर गाड़ियों की पूरी तरह
तलाशी लेते हैं। और यह काम हर साल किया जाता है।