खबरें मिली हैं कि इस साल हज सीज़न के दौरान पिछले 4 दिनों के अंदर सऊदी अरब के लाल सागर के इमरजेंसी सेंटर को अब तक तकरीबन 11,000 से भी कहीं ज्यादा फोन कॉल हासिल हुए हैं।
सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी लाल सागर को पिछले 4 दिनों के दौरान
अब तक तकरीबन 11 हजार 516 फोन कॉल हासिल हो चुके हैं इन फोन कॉल में बीमारी की वजह से चोट लगने की वजह कई अन्य तरह की घटनाएं हाजियों को अस्पताल में ट्रांसफर करने के हवाले से और भी कई अन्य वजहों
से कॉल हासिल की गई थी।
रेड क्रिसेंट के द्वारा इस बारे में कहा गया कि हज सीजन के दौरान सऊदी लाल सागर विभिन्न मरीजों के डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और आधुनिक उपकरण एंबुलेंस और दवाओं के साथ साथ हाजियों की सेवा में हाजिर है
और उनकी हर तरह की समस्या का समाधान निकालना पूरी कोशिश कर रहा है।
लाल सागर के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि सबसे ज्यादा कॉल मक्का मुकर्रमा के तरफ से तकरीबन 755 कॉल प्राप्त हुए हैं वही मीना में 274 अरफ़ात और मुज़दलफ़ा है 198 कॉल हासिल हुई हैं
इसके अलावा अन्य कॉल टीम के द्वारा हाजियों के किसी तरह की परेशानी में पड़ने और उन्हें सेवा प्रदान करने के तहत किए गए थे।