सऊदी अरब के एयरलाइन अल सऊदिया के द्वारा अपने सरकारी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सऊदी अरब कॉम पर ऐतमरना एप्लीकेशन की सुविधा दी गई है।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्लेयर ऐप्स स्मार्टफोन पर एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसके सुविधाओं से लाभ उठाया जा सकता है।
अल सऊदिया के द्वारा हज और उमरा मंत्रालय के सहयोग से यह सुविधाएं दी गई है इसकी बदौलत बहुत ही कम वक़्त के अंदर ऐतमरना एप्लीकेशन के जरिए दी जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
अल सऊदिया के द्वारा अपने यात्रियों को पहले चरण में नई सुविधा से लाभ उठाने का मौका दिया जाएगा यात्री जद्दा और ताईफ के लिए रिजर्वेशन कराते वक्त इस एप्लीकेशन के जरिए उमरा परमिट हासिल कर सकेंगे।
बयान में बताया गया कि अल सऊदिया अगले चरण में अपनी सुविधाओं का दायरा बढ़ा देगा।
एतमरना एप्लीकेशन पर जागरूकता की सभी सुविधा अल सऊदिया के यात्रियों को हासिल हो सकेंगी जैसे की मस्जिद अल हराम में नमाज के बारे में मस्जिद-ए-नबवी की जियारत और रोजा शरीफ में नमाज के परमिट के बारे में सारी जानकारी हासिल की जा सकेगी।
अल सउदिया सफर के दौरान अपने यात्रियों को उमरा के लिए एक मुनासिब वक्त के चुनाव का मौका आसानी से उपलब्ध कराएगा
ऐतमरना का इस्तेमाल करने वाले लोगों को टिकट और उसे संबंधित जानकारी का रजिस्ट्रेशन कराने पर उमरा, नमाज और जियारत का परमिट प्राथमिकता के आधार पर मिल सकेगा।