Connect with us

Saudi Arab

अल सऊदिया ने ऐतमरना में यात्रियों के लिए निकाली बहुत सारी सुविधाएं

1177741 1840935582

सऊदी अरब के एयरलाइन अल सऊदिया के द्वारा अपने सरकारी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सऊदी अरब कॉम पर ऐतमरना एप्लीकेशन की सुविधा दी गई है।

सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्लेयर ऐप्स स्मार्टफोन पर एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसके सुविधाओं से लाभ उठाया जा सकता है।

Advertisement

अल सऊदिया के द्वारा हज और उमरा मंत्रालय के सहयोग से यह सुविधाएं दी गई है इसकी बदौलत बहुत ही कम वक़्त के अंदर ऐतमरना एप्लीकेशन के जरिए दी जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

अल सऊदिया के द्वारा अपने यात्रियों को पहले चरण में नई सुविधा से लाभ उठाने का मौका दिया जाएगा यात्री जद्दा और ताईफ के लिए रिजर्वेशन कराते वक्त इस एप्लीकेशन के जरिए उमरा परमिट हासिल कर सकेंगे।

बयान में बताया गया कि अल सऊदिया अगले चरण में अपनी सुविधाओं का दायरा बढ़ा देगा।

Advertisement

एतमरना एप्लीकेशन पर जागरूकता की सभी सुविधा अल सऊदिया के यात्रियों को हासिल हो सकेंगी जैसे की मस्जिद अल हराम में नमाज के बारे में मस्जिद-ए-नबवी की जियारत और रोजा शरीफ में नमाज के परमिट के बारे में सारी जानकारी हासिल की जा सकेगी।

अल सउदिया सफर के दौरान अपने यात्रियों को उमरा के लिए एक मुनासिब वक्त के चुनाव का मौका आसानी से उपलब्ध कराएगा

ऐतमरना का इस्तेमाल करने वाले लोगों को टिकट और उसे संबंधित जानकारी का रजिस्ट्रेशन कराने पर उमरा, नमाज और जियारत का परमिट प्राथमिकता के आधार पर मिल सकेगा।

Advertisement