टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान सऊदी अरब के राष्ट्रीय झंडे कुश्ती टीम के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी हुसैन अली रजा और तेज रफ्तार सऊदी महिला खिलाड़ी यासमीन अल दबाग ने उठाया।
सऊदी अरब के स्पोर्ट्स मंत्री और ओलंपिक कमेटी के डिप्टी चेयरमैन और अमेरिका में सऊदी यात्री टोक्यो 2020 ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक टोक्यो ओलंपिक गेम में राष्ट्रीय ओलंपिक टीम युसूफ बु उरैश और अली खिज़रवी पहुंचे थे।
कुश्ती टीम के लिए हुसैन अली रजा, निशानेबाजी के लिए शहीद अल मुतीरी।
कराटे के लिए तारीक हमदी, जुडो के लिए सुलेमान हमाद, हैवीवेट के लिए महमूद अल हनीफ, एथलेटिक्स के लिए यास्मीन अल दबाग, रेस के लिए माज़िन अल यासीन और वेटलिफ्टिंग के लिए सेराज अल सलीम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
टोक्यो 2020 ओलंपिक गेम का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को हुआ है कोविड-19 की वजह से अब तक होने वाली मौ’त में म’र’ने वाले लोगों के सम्मान में 1 मिनट के लिए मौन धारण किया गया।
फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान खिलाड़ियों की के ट्रेनिंग घरों के अन्दर वीडियो शो के साथ शुरु की गई थी।