Connect with us

Sports

सऊदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अपना हुनर दिखाने के लिए MBC के साथ किया नया समझौता

00x628 px 4

सऊदी अरब के स्पोर्ट्स कंपनी के द्वारा एमबीसी ग्रुप के साथ नए खास सेटेलाइट चैलेंज लॉन्च करने के बाद प्रसारण सेवाओं को प्रदान करने का अनुबंध किया गया है।

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक नए चैलेंज देश में किंग्स कप शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान लीग और सऊदी सुपर कप के साथ फुटबॉल के मुकाबले किए जाएंगे जिसमें 2021-22 के सीजन भी शामिल हैं।

Advertisement

1764916 1320930319
बताया जा रहा है कि यह चैलेंज दूसरे गेम के अलावा स्पोर्ट्स मुकाबले और देश में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को भी प्रसारित करेगा।1140756 1164598378

अनुबंध के एक हिस्से के तौर पर एंबीसी ग्रुप सऊदी स्पोर्ट्स कंपनी के नाम से नए सैटेलाइट चैलेंज लॉन्च करने और ऑपरेटिंग में सहायता प्रदान करेंगे।

यह अपने चैनल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म शाहिद के ज़रिए से इन चैलेंज के डिजिटल प्रसारण के लिए भी ज़िम्मेदार होते हैं।

1178001 1796851062

इस अनुबंध का ऐलान सऊदी प्रोफेशनल लीग और सऊदी फुटबॉल फेडरेशन के जरिए एसएससी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद किया गया था।

Advertisement

जिससे वह आने वाले सीजन में सऊदी अरब के खेलों के मुकाबले के लिए कंपनी को सेटेलाइट अधिकार प्रदान कर सकेंगे।

 

याद रहे कि सऊदी विजन 2030 प्रोग्राम को पेश किए जाने के बाद से देश में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है।

Advertisement