Connect with us

Saudi Arab

मक्का के सभी अस्पतालों में मरीज़ों से मुलाकात करने वालों पर लगी यह नई पाबंदी

1450111980407163200

सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का मुकर्रमा के अस्पतालों में 3 जनवरी साल 2021 से इलाज कराते आ रहे मरीजों को देखने के लिए आने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मक्का मुकर्रमा के स्वास्थ्य संस्थान की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है

1473625470030556600

कि कोरो नावा यरस को फैलने से रोकने की खातिर मक्का मुकर्रमा अस्पताल के द्वारा इस तरह की पाबंदी लगाने का फैसला किया गया है जहां अस्पताल के अंदर मरीजों से मिलने के लिए आने वाले लोगों पर पाबंदियां लगा दी गई हैं।

1334536 1356576807

सूत्रों का कहना है कि अल नूर स्पेशलिस्ट नाम के अस्पताल किंग अब्दुलअजीज अल जाहिर अस्पताल, हेरा अस्पताल किंग फैसल अस्पताल और किंग अब्दुल्लाह मेडिकल सिटी में इलाज करा रहे सभी मरीजों को देखने के लिए किसी को भी आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Advertisement

मक्का मुकर्रमा स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा लगाई गई पाबंदी पर अमल शुरू कर दिया गया है बता दें कि यह पाबंदियां अनिश्चितकाल के लिए लगाए गए हैं।

1334541 85684502

मरीजों से मुलाकात करने के लिए अस्पताल के अंदर आने पर पाबंदी लगाने का फैसला दुनिया भर में फैले भयंकर म हामा  री से यहां पर इलाज करा रहे मरीजों की सुरक्षा और सलामती के लिए लिया गया है।

Advertisement