Connect with us

Saudi Arab

डकार रैली में अब तक कि सबसे भारी भीड़, हेलीकाप्टर ,मोटर साइकल ,जीप और कई गाड़ियों को तैयार कर लिया गया

2421901 1962259691

सऊदी अरब में सिविल एविएशन के जनरल अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि डकार के लिए साल 2022 के दौरान विभिन्न हवाई वृद्धि सुविधाओं को प्रदान करने के लिए देश के एयरपोर्ट को तैयार कर लिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी प्रेस एजेंसी के द्वारा रिपोर्ट प्रकाशित की गई है कि इस साल की दकार रैली सऊदी ऑटोमोबाइल फेडरेशन की निगरानी में खेल मंत्रालय की तरफ से आयोजित की गई है।

1335176 1200921541

सऊदी अरब की तरफ से लगातार तीसरे साल दुनियाभर के जाने-माने रैली की मेजबानी की जा रही है दुनिया भर में आयोजित होने वाली रैली के 44वें एडीशन के लिए 70 देशों के करीब 650 से भी ज्यादा ड्राइवर इसमें शामिल होते आ रहे हैं

जो कि खासतौर से इस मकसद के लिए यहां पर आने वाले लोगों की तादाद के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी दकार रैली बताई जा रही है।

Advertisement

1335171 1343611117

सिविल एविएशन की जनरल अथॉरिटी का कहना है कि दकार रैली के लिए जो एयरपोर्ट सेवाएं प्रदान की गई है

उनमें स्वागत काउंटर भागीदारीयों के परिवहन की प्रक्रिया की सुविधा और यात्रा प्रक्रिया को आखरी शक्ल देना शामिल है।

 

Advertisement

इसके अलावा हेलीकॉप्टर एयरक्राफ्ट कंपनी के साथ 15 रजिस्टर्ड हेलीकॉप्टर और 6 छोटे विमान के संचालन के लिए एक खास एरिया प्रदान किया गया है।

इनमें से करीब 10 स्थानीय तौर पर रजिस्टर किए गए हैं और चिकित्सीय सुविधाओं में हवाई सेवा के लिए लाइसेंस दिया गया है।

Advertisement