राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा के समेत देश के 6 इलाक़ो में आज भी धूल की चपेट में आए हुए हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक विभाग के द्वारा बताया गया है कि मक्का मुकर्रमा इलाके के अल खुरमा और रीना कमिश्नरी में शनिवार के दिन दोपहर तक धूल भरी हवाएं चलते रहेंगी।
मदीना मुनव्वरा के हवाले से विभाग के द्वारा बताया गया है कि मदीना मुनव्वरा शहर के अलावा अखियां अल हिनकिया, अल तिमा और वादी फ़रा में भी यही स्थिति रहने वाली है।
इसी तरह से रियाद के विभिन्न कमिश्नरी के अलावा पूर्वी इलाके जैसे कि हायल और कश्मीर में भी धूल भरी हवाएं चलती रहेंगी। यहां पर तूफान आने की भी अंदेशा जताए गए हैं जो कि शाम के 5:00 बजे तक जारी रहने वाले हैं।
वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार के दिन को हुता बनी तमीम में जबरदस्त तूफान आने की बात कही गई है। कहा गया कि यह तूफान इतना ज्यादा जबरदस्त होने वाला है कि दिन रात में परिवर्तित हो जाएगा और कुछ भी नजर नहीं आएगा।
इस वजह से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है मौसम विभाग के द्वारा इस संबंध में चेतावनी भी जारी की गई और कहा गया है कि बेहद जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा बाहर जाने से बचें।
सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के द्वारा शहर में धूल भरी आंधियों के विभिन्न वीडियो क्लिप को भी शेयर किया गया है जो कि बहूत तेजी के साथ वायरल हो रही है।