Connect with us

Saudi Arab

मक्का, मदीना समेत 6 इलाके भयंकर तूफान की चपेट में, दिन होगा रात जैसा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 09T172136.642

राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा के समेत देश के 6 इलाक़ो में आज भी धूल की चपेट में आए हुए हैं।

1658236

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक विभाग के द्वारा बताया गया है कि मक्का मुकर्रमा इलाके के अल खुरमा और रीना कमिश्नरी में शनिवार के दिन दोपहर तक धूल भरी हवाएं चलते रहेंगी।

Advertisement

मदीना मुनव्वरा के हवाले से विभाग के द्वारा बताया गया है कि मदीना मुनव्वरा शहर के अलावा अखियां अल हिनकिया, अल तिमा और वादी फ़रा में भी यही स्थिति रहने वाली है।

Advertisement

इसी तरह से रियाद के विभिन्न कमिश्नरी के अलावा पूर्वी इलाके जैसे कि हायल और कश्मीर में भी धूल भरी हवाएं चलती रहेंगी। यहां पर तूफान आने की भी अंदेशा जताए गए हैं जो कि शाम के 5:00 बजे तक जारी रहने वाले हैं।

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार के दिन को हुता बनी तमीम में जबरदस्त तूफान आने की बात कही गई है। कहा गया कि यह तूफान इतना ज्यादा जबरदस्त होने वाला है कि दिन रात में परिवर्तित हो जाएगा और कुछ भी नजर नहीं आएगा।

Saudi rain 16d8b63bcc3 medium

इस वजह से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है मौसम विभाग के द्वारा इस संबंध में चेतावनी भी जारी की गई और कहा गया है कि बेहद जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा बाहर जाने से बचें।

सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के द्वारा शहर में धूल भरी आंधियों के विभिन्न वीडियो क्लिप को भी शेयर किया गया है जो कि बहूत तेजी के साथ वायरल हो रही है।

Advertisement