Connect with us

Saudi Arab

मार्च के आखिर में इस कीमत पर रहेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 09T161851.195

यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा मार्च के लिए पेट्रोल और डीजल की दर में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया गया है इसके तहत नियम पर मंगलवार 1 मार्च से इसे लागू कर दिया गया है।

 

Advertisement

अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक अमिरात में पिछले महीने फरवरी में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई थी पेट्रोल के जो नए दर जारी किए गए हैं

उसके मुताबिक सुपर 98 जो कि फरवरी में 1 लीटर 2.94 दिरहम में उपलब्ध किया जा रहा था वह अब 3.23 दिरहम में उपलब्ध होगा इस हिसाब से इसकी कीमत में करीब 29 फ्लिस प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

1388641 1051078714

इसके बाद अगर बात करें सुपर 95 जो कि फरवरी में 2.82 दिरहम लीटर पर मिल रहा था इसे अब मार्च से कीमत बढ़ाने के बाद इसकी कीमत को 3.12 दिरहम कर दिया गया है। इस हिसाब से देखा जाए

Advertisement

तो सुपर 95 की कीमत में करीब 30 फ्लिस की बढ़ोतरी की गई है और अब यह 30 फ्लिस की कीमत की बढ़ोतरी के साथ ही उपलब्ध हो पाएगा।fmrwtrluyaanrja

 

कोई अगर बात की जाए डीजल की तो यहां पर भी इसी कीमत में बढ़ोतरी की गई है डीजल के दाम भी बढ़े हुए हैं। फरवरी में डीजल 2.88 दिरहम लीटर में उपलब्ध हुआ था। 1 मार्च से 31 मार्च की बढ़ोतरी के साथ नई कीमत 3.19 दिरहम निर्धारित कर दी गई है।

ADNOC

खयाल रहे कि अमीरात के ऊर्जा उद्योग मंत्रालय पेट्रोल और डीजल की दर को हर महीने के आधार पर तय करते हैं।

Advertisement