यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा मार्च के लिए पेट्रोल और डीजल की दर में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया गया है इसके तहत नियम पर मंगलवार 1 मार्च से इसे लागू कर दिया गया है।
अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक अमिरात में पिछले महीने फरवरी में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई थी पेट्रोल के जो नए दर जारी किए गए हैं
उसके मुताबिक सुपर 98 जो कि फरवरी में 1 लीटर 2.94 दिरहम में उपलब्ध किया जा रहा था वह अब 3.23 दिरहम में उपलब्ध होगा इस हिसाब से इसकी कीमत में करीब 29 फ्लिस प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
इसके बाद अगर बात करें सुपर 95 जो कि फरवरी में 2.82 दिरहम लीटर पर मिल रहा था इसे अब मार्च से कीमत बढ़ाने के बाद इसकी कीमत को 3.12 दिरहम कर दिया गया है। इस हिसाब से देखा जाए
तो सुपर 95 की कीमत में करीब 30 फ्लिस की बढ़ोतरी की गई है और अब यह 30 फ्लिस की कीमत की बढ़ोतरी के साथ ही उपलब्ध हो पाएगा।
कोई अगर बात की जाए डीजल की तो यहां पर भी इसी कीमत में बढ़ोतरी की गई है डीजल के दाम भी बढ़े हुए हैं। फरवरी में डीजल 2.88 दिरहम लीटर में उपलब्ध हुआ था। 1 मार्च से 31 मार्च की बढ़ोतरी के साथ नई कीमत 3.19 दिरहम निर्धारित कर दी गई है।
खयाल रहे कि अमीरात के ऊर्जा उद्योग मंत्रालय पेट्रोल और डीजल की दर को हर महीने के आधार पर तय करते हैं।