Connect with us

Uncategorized

भारत की एक मुसलमान बेटी ने अमेरिका में किया नाम रौशन, अमेरिकी सेना में मिला इतना बड़ा पद

20210725 112020

आज के दौर में मुस्लिम महिलाओं को जितना भी दबाने की कोशिश की जा रही है

वो और ज्यादा उभर कर सामने आ रही हैं ना कि अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया भर में मुस्लिम महिलाएं नाम रोशन कर रही हैं।

Advertisement

वह समाज में अपने लिए जगह बना रहीहैं।

भारत देश में पैदा होने वाली सालेह अल जबीन अमेरिका में अमेरिकी सेना की पहली भारतीय मुस्लिम चैप्लिन बन चुकी हैं।

20210808 094551

अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि चैप्लिन उस पद को कहते हैं जिसमें यूएस आर्मी में एक अध्यात्मिक तौर पर सलाहकार का पद होता है

Advertisement

यह पद पूरी तरीके से एक प्रोफेशनल पोस्ट होती है। यूएस की आर्मी के द्वारा कुछ दिनों पहले एक ऑफिशियल बयान जारी किया गया था।

20210725 112041

इस बयान के मुताबिक 5 फरवरी को एक ऐतिहासिक स्नातक समारोह को का आयोजन किया गया था।

इस आयोजन के दौरान सलेहा को चैप्लिन बनाने का निर्णय लिया गया था

Advertisement

आपको बता दें कि इससे कुछ वक्त पहले भी भारत के पटना में रहने वाली प्रतिमा को अमेरिकी आर्मी में सबसे पहले हिंदू चैप्लिन चुना गया था।

अगर बात सालेहा की करें तो एक स्टूडेंट के तौर पर सालेहा अमेरिका में करीब 15 साल पहले आई थी।

साले अमेरिकी यूनियन में सेकंड लेफ्टिनेंट के तौर पर नियुक्त की गई थी और अब सालेहा को रक्षा विभाग में पहली मुस्लिम चैप्लिन बनने का सम्मान मिल चुका है

Advertisement

इस पद को प्राप्त करने के बाद सालेहा ने अपने बयान में अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया

कि उनके आसपास रहने वाले लोग अब उनका और भी अधिक सम्मान करने लगे हैं।

Advertisement