आज के दौर में मुस्लिम महिलाओं को जितना भी दबाने की कोशिश की जा रही है
वो और ज्यादा उभर कर सामने आ रही हैं ना कि अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया भर में मुस्लिम महिलाएं नाम रोशन कर रही हैं।
वह समाज में अपने लिए जगह बना रहीहैं।
भारत देश में पैदा होने वाली सालेह अल जबीन अमेरिका में अमेरिकी सेना की पहली भारतीय मुस्लिम चैप्लिन बन चुकी हैं।
अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि चैप्लिन उस पद को कहते हैं जिसमें यूएस आर्मी में एक अध्यात्मिक तौर पर सलाहकार का पद होता है
यह पद पूरी तरीके से एक प्रोफेशनल पोस्ट होती है। यूएस की आर्मी के द्वारा कुछ दिनों पहले एक ऑफिशियल बयान जारी किया गया था।
इस बयान के मुताबिक 5 फरवरी को एक ऐतिहासिक स्नातक समारोह को का आयोजन किया गया था।
इस आयोजन के दौरान सलेहा को चैप्लिन बनाने का निर्णय लिया गया था
आपको बता दें कि इससे कुछ वक्त पहले भी भारत के पटना में रहने वाली प्रतिमा को अमेरिकी आर्मी में सबसे पहले हिंदू चैप्लिन चुना गया था।
अगर बात सालेहा की करें तो एक स्टूडेंट के तौर पर सालेहा अमेरिका में करीब 15 साल पहले आई थी।
साले अमेरिकी यूनियन में सेकंड लेफ्टिनेंट के तौर पर नियुक्त की गई थी और अब सालेहा को रक्षा विभाग में पहली मुस्लिम चैप्लिन बनने का सम्मान मिल चुका है
इस पद को प्राप्त करने के बाद सालेहा ने अपने बयान में अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया
कि उनके आसपास रहने वाले लोग अब उनका और भी अधिक सम्मान करने लगे हैं।