Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में सिनेमाघरों को 700 मिलियन रियाल की कमाई, 11 मिलियन टिकट की बिक्री

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 04T120804.169

सऊदी ऑडियोवीजुअल संचार के संस्थान के प्रवक्ता उम्र अबू बकर के द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब में सिनेमाघर को 10 महीने के दौरान करीब 700 मिलीयन रियाल की आमदनी हुई है इस दौरान फिल्मों के 11 मिलियन टिकट बिक गए हैं।

Muvi Cinema Mall of Dhahran 1 1

सऊदी अरब के अल अखबारया चैनल के साथ बात करते हुए अबु उमर ने बताया कि सऊदी अरब सिनेमा बिजनेस के हवाले से मध्यपूर्व में पहले और पूरी दुनिया में 15वें नंबर पर है।

Advertisement

1772856

उन्होंने बताया कि 10 महीने के दौरान मध्यपूर्व में सिनेमाघर के द्वारा सबसे ज्यादा बिजनेस सऊदी अरब में किया गया है फिल्मों के टिकट की बिक्री के हवाले से भी असाधारण रिकॉर्ड स्थापित किए गए हैं साल 2021 के दौरान 11 मिलियन टिकट की बिक्री हो चुकी है।

e48ad48af2

अबू उमर का कहना है कि सऊदी अरब में सिनेमाघर खोलने के बाद से कई रिकॉर्ड बनाए गए हैं सबसे ज्यादा आमदनी भी की गयी है मध्य पूर्व में सिनेमाघर से होने वाली 55% आमदनी का संबंध सऊदी अरब देश में सिनेमाघर की बहाली से लेकर अब तक 1000 से ज्यादा फिल्में दिखाने की मंजूरी दी जा चुकी हैं अब उमर ने बताया कि सऊदी अरब में सिनेमाघर क्षेत्र नए विकास की तैयारी में है।

 

Advertisement

सऊदी ऑडियोवीजुअल संचार के संस्थान महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ अनुभव के अनुबंध को करने की कोशिश कर रहा है एक बड़ी फिल्म कंपनी के साथ बैठक भी की गई है।

Advertisement