सऊदी ऑडियोवीजुअल संचार के संस्थान के प्रवक्ता उम्र अबू बकर के द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब में सिनेमाघर को 10 महीने के दौरान करीब 700 मिलीयन रियाल की आमदनी हुई है इस दौरान फिल्मों के 11 मिलियन टिकट बिक गए हैं।
सऊदी अरब के अल अखबारया चैनल के साथ बात करते हुए अबु उमर ने बताया कि सऊदी अरब सिनेमा बिजनेस के हवाले से मध्यपूर्व में पहले और पूरी दुनिया में 15वें नंबर पर है।
उन्होंने बताया कि 10 महीने के दौरान मध्यपूर्व में सिनेमाघर के द्वारा सबसे ज्यादा बिजनेस सऊदी अरब में किया गया है फिल्मों के टिकट की बिक्री के हवाले से भी असाधारण रिकॉर्ड स्थापित किए गए हैं साल 2021 के दौरान 11 मिलियन टिकट की बिक्री हो चुकी है।
अबू उमर का कहना है कि सऊदी अरब में सिनेमाघर खोलने के बाद से कई रिकॉर्ड बनाए गए हैं सबसे ज्यादा आमदनी भी की गयी है मध्य पूर्व में सिनेमाघर से होने वाली 55% आमदनी का संबंध सऊदी अरब देश में सिनेमाघर की बहाली से लेकर अब तक 1000 से ज्यादा फिल्में दिखाने की मंजूरी दी जा चुकी हैं अब उमर ने बताया कि सऊदी अरब में सिनेमाघर क्षेत्र नए विकास की तैयारी में है।
सऊदी ऑडियोवीजुअल संचार के संस्थान महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ अनुभव के अनुबंध को करने की कोशिश कर रहा है एक बड़ी फिल्म कंपनी के साथ बैठक भी की गई है।