Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब और नजफ़ के बीच सालों से बंद पड़ा भूमि मार्ग का काम इसलिए हुआ शुरू

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 04T121733.051

सऊदी अरब और इराक के शहर नजब के बीच भूमि रास्ते पर काम की शुरुआत हो चुकी है सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक भूमि मार्ग पर पिछले 7 सालों से काम बंद चल रहा था जिसको कि अब बहाल कर दिया गया है।

1280981 1810416222

इराक की न्यूज़ एजेंसी के साथ बात करते हुए नजफ के कमिश्नर लुई अल यासरी ने बताया कि सऊदी अरब और नजफ के बीच भूमि मार्ग पर साल 2014 से काम बंद पड़ा हुआ था उन्होंने बताया कि यह प्राचीन हज मार्ग है जो कि दोनों देशों को जोड़ने का काम करता है उन्होंने इस संबंध में आगे बताया कि संबंधित भूमि रास्ते की बहाली करने से नजफ़ और उसके साथ इराक के लिए आसानी पैदा हो जाएगी।

Advertisement

1280966 1191671156

उन्होंने बताया कि यह प्राचीन रास्ता हज मार्ग है जो कि दोनों देशों को जोड़ने का काम करता है उन्होंने बताया कि संबंधित रास्ते की बहाली कर देने से दोनों देशों के लिए बेहतर होगा।

1280976 149806616

उन्होंने बताया कि ना सिर्फ यह रास्ता सऊदी अरब के साथ यह रास्ता जोड़ता है बल्कि इसके जरिए से अन्य खाड़ी देशों तक भी पहुंच आसान हो जाती है।

1280971 518337885

ख्याल रहे कि सऊदी अरब और नजफ़ के बीच भूमि रास्ते 239 किलोमीटर लंबे हैं इसे 50-50 किलोमीटर के कई चरणों में पूरा किया जाएगा।

Advertisement