सऊदी अरब और इराक के शहर नजब के बीच भूमि रास्ते पर काम की शुरुआत हो चुकी है सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक भूमि मार्ग पर पिछले 7 सालों से काम बंद चल रहा था जिसको कि अब बहाल कर दिया गया है।
इराक की न्यूज़ एजेंसी के साथ बात करते हुए नजफ के कमिश्नर लुई अल यासरी ने बताया कि सऊदी अरब और नजफ के बीच भूमि मार्ग पर साल 2014 से काम बंद पड़ा हुआ था उन्होंने बताया कि यह प्राचीन हज मार्ग है जो कि दोनों देशों को जोड़ने का काम करता है उन्होंने इस संबंध में आगे बताया कि संबंधित भूमि रास्ते की बहाली करने से नजफ़ और उसके साथ इराक के लिए आसानी पैदा हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह प्राचीन रास्ता हज मार्ग है जो कि दोनों देशों को जोड़ने का काम करता है उन्होंने बताया कि संबंधित रास्ते की बहाली कर देने से दोनों देशों के लिए बेहतर होगा।
उन्होंने बताया कि ना सिर्फ यह रास्ता सऊदी अरब के साथ यह रास्ता जोड़ता है बल्कि इसके जरिए से अन्य खाड़ी देशों तक भी पहुंच आसान हो जाती है।
ख्याल रहे कि सऊदी अरब और नजफ़ के बीच भूमि रास्ते 239 किलोमीटर लंबे हैं इसे 50-50 किलोमीटर के कई चरणों में पूरा किया जाएगा।