Connect with us

Saudi Arab

ट्रेफिक उल्लंघन पर गिरफ्तारी की जमानत की कार्रवाई अब एबशर के ज़रिए

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 04T122728.191

ऐबसर प्लेटफार्म के द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब के नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी के लिए ट्रैफिक उल्लंघन पर होने वाले गिरफ्तारी पर अपनी जमानत करवाने के लिए इसकी कार्रवाई को ऑनलाइन करा सकते हैं इस हवाले से बताया गया है कि जमानत के लिए की जाने वाली सभी ऑनलाइन कार्रवाई के नियम और कानून को जारी कर दिया गया है।

201905mena saudi absher

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्री के द्वारा ऑनलाइन कार्रवाई में विस्तारीकरण करने के प्रोग्राम को आरंभ कर दिया गया है। इनमें से एक का संबंध ट्राफिक जमानत की ऑनलाइन कार्रवाई से भी है।

Advertisement

5c7ad32c6ec78

एबशर प्रशासन का कहना है कि ऑनलाइन कार्रवाई के लिए जमानत के हवाले से नियमों को निर्धारित कर दिया गया है शर्तों में शामिल किया गया है कि कार्रवाई करने वाला शख्स सऊदी अरब का नागरिक हो और उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए देश के अंदर वह मौजूद होना चाहिए एबशर एक्टिव अकाउंट रखता हो और किसी प्रकार की वांछित सूची में शामिल ना हो।

ezgif.com gif maker 78

ट्रैफिक विभाग के हवाले दो से ज्यादा जमानत की इजाजत नहीं मिल सकेगी एबशर प्लेटफार्म के द्वारा जमानत हवाले से भी नियमों को बताया गया था।

Advertisement