Connect with us

Saudi Arab

तबूक मेले में लापरवाही के चलते 3 साल के मासूम की गई जान, पहिये में फंसी गर्दन

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 04T123715.701

सऊदी अरब में पुलिस के द्वारा तबुक फेस्टिवल के प्ले एरिया में एक 3 साल के बच्चे की मौत की वजह मालूम करने के लिए जांच की शुरुआत कर दी गई है।

1281691 1377433329

अल अरबिया न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक 3 साल का बच्चा इब्राहिम अपने मां बाप और भाई के साथ इस फेस्टिवल में आया था। प्रशासन के द्वारा बच्चे की मां को कोरोना वैक्सिन की दोनों ख़ुराक ना लगवाने की वजह से अंदर जाने से रोक दिया गया था जबकि बच्चा अपने पिता और भाई के साथ अंदर चला गया था।

Advertisement

kidddd

इब्राहिम के चाचा ने बताया कि बच्चा प्ले एरिया में गया था जहां पर बच्चों के लिए ट्रेन में सवारी की व्यवस्था किस ट्रेन में सवार हुआ ट्रेन को चलाने वाले वहां पर मौजूद थे हालांकि कुछ देर बाद बच्चा ट्रेन से गिर गया और इसके पहियों में फँसकर बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसके सर से बेतहाशा खून बहने लगा।

13c8b979c8

तबुक फेस्टिवल में एंबुलेंस थी और ना ही किसी प्रारंभिक चिकित्सा सहायता का सम्मान मौजूदा तत्काल स्थिति में बच्चे को पर्सनल गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया था मगर बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

ezgif.com gif maker 79

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आ जाने तक बच्चे की लाश को घरवालों के हवाले नहीं किया जाएगा बच्चे के पिता अली का कहना है कि अलकासिया पुलिस स्टेशन इस मामले की जांच में लगी है और हमें इसके नतीजों का इंतजार है।

Advertisement