सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अल अब्दुल अली ने करोना वैक्सीन के बूस्टर डोज़ के पांच प्रमुख फायदे के बारे में बयान किया है।
सऊदी अरब की आजील वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवक्ता का कहना है कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज बेहद ही सुरक्षित है। और इसको लेने में किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। स्वास्थ्य प्रवक्ता के द्वारा बताया गया है कि बूस्टर डोज समाज को इस खतरनाक वायरस से सुरक्षित रखने के लिए बिल्कुल सही है।
बूस्टर डोज से संबंधित चिकित्सीय समीक्षा के तहत यह बात बताई गई है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए बूस्टर डोज बेहद जरूरी है बूस्टर डोज कोरोनावायरस से बचाने और मृत्यु की दर को घटाने में बहुत ही ज्यादा प्रभावी साबित होगी।
अब्दुल अली ने बताया कि बूस्टर डोज लगवाने से लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह सुनिश्चित कर दिया है कि नई श्रेणी के लिए फाइज़र वैक्सीन के निर्यात की शुरुआत कर दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा इससे पहले यह ऐलान किया गया था कि 5 से 11 साल के बच्चे और बच्चों को फ़ाइजर वैक्सिन दी जाएगी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने सभी लोगों से एक बार फिर से यह आग्रह किया है कि सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीन की खुराक हासिल कर लें। उन्होंने बताया कि ज्यादातर एक्टिव मामले उन्हीं लोगों के हैं जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों ख़ुराक नहीं ली है।