Connect with us

Saudi Arab

कोरोना वैक्सिन की बूस्टर डोज़ लेने के यह है 5 फ़ायदे ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 04T124557.933

सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अल अब्दुल अली ने करोना वैक्सीन के बूस्टर डोज़ के पांच प्रमुख फायदे के बारे में बयान किया है।

the benefits of spirulina 89079 primary recirc ce625442a7134bfebbded2f3214bfef4

सऊदी अरब की आजील वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवक्ता का कहना है कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज बेहद ही सुरक्षित है। और इसको लेने में किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। स्वास्थ्य प्रवक्ता के द्वारा बताया गया है कि बूस्टर डोज समाज को इस खतरनाक वायरस से सुरक्षित रखने के लिए बिल्कुल सही है।

Advertisement

6S5URG27EBEW5JDFILJHG4HUV4

बूस्टर डोज से संबंधित चिकित्सीय समीक्षा के तहत यह बात बताई गई है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए बूस्टर डोज बेहद जरूरी है बूस्टर डोज कोरोनावायरस से बचाने और मृत्यु की दर को घटाने में बहुत ही ज्यादा प्रभावी साबित होगी।

Vaccine

अब्दुल अली ने बताया कि बूस्टर डोज लगवाने से लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह सुनिश्चित कर दिया है कि नई श्रेणी के लिए फाइज़र वैक्सीन के निर्यात की शुरुआत कर दी गई है।

 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा इससे पहले यह ऐलान किया गया था कि 5 से 11 साल के बच्चे और बच्चों को फ़ाइजर वैक्सिन दी जाएगी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने सभी लोगों से एक बार फिर से यह आग्रह किया है कि सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीन की खुराक हासिल कर लें। उन्होंने बताया कि ज्यादातर एक्टिव मामले उन्हीं लोगों के हैं जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों ख़ुराक नहीं ली है।

Advertisement