Connect with us

Uncategorized

कोरोना महामारी पर फिल्म बनाने वाला सऊदी बना दुनिया का पहला देश

merlin 172483566 e6f18c9f bb7e 4752 85b2 ec25509a034b superJumbo

सऊदी अरब के रक्षा मंत्रालय के द्वारा कोरोना महामरी दस्तावेजी फिल्म जारी की गई है जिसके जरिए से यह दिखाया गया है कि मंत्रालय के द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए किन-किन मोर्चों के तहत काम को अंजाम दिया गया है और इस दौरान किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक यह दस्तावेजी फ़िल्म रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के द्वारा इस भयंकर महमरी से निपटने के लिए अपनाई जाने वाली सभी कोशिशों के बारे में डिटेल में बताया गया है।

Advertisement

प्राकृतिक आपदा से निपटने की बात पर कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद अल बलवी ने बताया कि कोरोना संकट अतीत में पेश आने वाले सैन्य संकटों से बिल्कुल ही अलग था जिससे कि वह आज तक निपटते आ रहे हैं।

1143326 285943453

उन्होंने बताया कि इस संकट के रिकॉर्ड पर आते ही इससे निपटने की रणनीति तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। रक्षा मंत्रालय के कमांडो के द्वारा बताया गया कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए आपातकालीन आधारों पर गाइड बुक जारी की गई थी

इसके अलावा कोरोना एस ओ पी की पाबंदी कराई गई थी इसके लिए खास टीमें भी बनाई गई हैं। इन उपायों की बदौलत रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों में कोरोना वायरस के मामले में कमी देखने को मिली थी।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *