Connect with us

Uncategorized

रूसी बैंक ने सऊदी अरब में नई ब्रांच खोंलने का दिया प्रस्ताव, इसके लाभ से भी कराया अवगत

1143221 705393

सऊदी अरब के रूसी बिजनेस काउंसिल के द्वारा रियाद शहर में रूसी बैंक खोलने की पेश की गई है। इसका मकसद सऊदी अरब और रूस के बीच व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को सुविधाजनक बनाना है।

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राज़दूत सर्गेई कोज़लोव, रूसी व्यापार कॉउंसिल के सऊदी अध्यक्ष तारिक़ अल कहतानी सऊदी निदेशकों और सऊदी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रमुख इस्लाम की मौजूदगी में पेश किया गया है।

Advertisement

अजलान अल अजलान के द्वारा कहा गया कि दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक सम्बन्धों को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए बिज़नेस कॉउंसिल की बैठक महत्वपूर्ण है। रूसी राजदूत ने बताया कि मास्को सऊदी रूसी व्यापार सम्बंध के विकास को दोनों देश के नेताओं की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में एक अहम कदम के तौर पर देखा जा सकता है।

इससे पार्टियों के बीच साझेदारी और दोस्ती गहरी होगी और इसका दायरा व्यापक होगा। रूसी राजदूत ने बताया कि रियाद में रूस ने अपने दूतावास में कमर्शियल अटैचमेंट कर दिया है। इससे सऊदी निवेशकों की आर्थिक बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने ने कहा कि रियाद में रूसी बैंक स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *