Connect with us

Saudi Arab

मनी लॉन्ड्रिंग के इल्जाम में कोर्ट ने 6 लोगों को दी 31 साल की सज़ा, 152 मिलियन रियाल जुर्माना

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 08T174123.380

सऊदी अरब के पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के इल्ज़ाम के साबित हो जाने पर 6 लोगों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें 31 साल की कैद की सजा और 152 मिलियन रियाल उनपर जुर्मा ना लगा दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जु र्माने की यह रकम उस रकम के बराबर बताइ जा रही है जो कि उन्होंने गैर कानूनी तरीके से विदेश में भेजी है।

Saudi Riyal resources1 16a3106edcd large

पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा बताया जा रहा है कि जांच पड़ताल से मालूम हुआ है कि 2 नागरिकों ने मिलकर जो कि वाणिज्यिक संस्थान चलाया करते थे। विदेशी प्रवासियों को उनके बैंक अकाउंट को इस्तेमाल करने की इजाजत दी हुई थी।

d01fbb92 dee7 4218 92af df74fbec002a

विदेशी प्रवासियों ने उनके अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए विदेश रकम भेजा करते थे जबकि इसके मुकाबले में नागरिकों को महीने का 10,000 रियाल मिला करता था।

Advertisement

1333411 790467389

नागरिकों के द्वारा उनके वाणिज्यिक संस्थानों के नाम पर केवल अकाउंट खोले गए थे।

जबकि वास्तविक पर उनका कोई भी वाणिज्यिक संस्थान नहीं था। पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के द्वारा बताया गया कि संबंधित लोगों को अदालत में पेश किया गया था

तो नागरिकों को जेल की सजा सुनाई गई है। जबकि रिहाई हो जाने के बाद अवधि के लिए उन्हें विदेश की यात्रा से मना कर दिया गया है।

Advertisement

 

पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के द्वारा संबंधित लोगों को अदालत में पेश किया गया है नागरिकों को जेल की सजा सुना दी गई है। जबकि इन लोगों की रिहाई हो जाने के बाद कैद की अवधि के लिए उन्हें विदेश यात्रा करने से भी मना कर दिया गया है।

Advertisement