एक व्यक्ति ने देश में रहने वाले कर्मचारी के परिवार पर लगाई गई मासिक शुल्क के हवाले से सवाल करते हुए पूछा कि सोशल मीडिया पर फैमिली फीस को लेकर बातें हैं चल रही है कि फैमिली फीस 400 रियाल मासिक से कम करके 100 रियाल की जा रही है इस बात में कितनी वास्तविकता है ?
सऊदी अरब में इस संबंध में फिलहाल कोई सूचना नहीं पेश की गई है सोशल मीडिया पर चलने वाली बातों कि कोई भी पुष्टि नहीं की गई है संबंधित संस्थान का कहना है कि सरकारी स्तर पर इस बारे में फैसला होने पर सरकारी प्लेटफार्म पर ही सूचित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि देश में जुलाई 2017 से विदेशियों के परिवार पर मासिक बुनियाद पर फैमिली फीस लगाई गई थी जो कि साल 2017 के लिए 100 रियाल मासिक के हिसाब से वसूल की गई थी।
फीस में हर साल 100 रियाल की बढ़ोतरी की जाती रही है। फैमिली फीस के बारे में संबंधित संस्थान की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में यह फीस 200 रियाल महीना साल 2019 में 300 रियाल महीना और जुलाई 2020 में फैमिली फीस 400 रियाल महीने के हिसाब से वसूल किया जाता रहा है।
हालांकि फैमिली फीस का सिलसिला अभी तक जारी है इस बारे में किसी भी प्रकार की निश्चित सूचना हासिल नहीं हो सकी है।