Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में रहने वाले कर्मचारी के परिवार पर लगाई गई मासिक फीस कम होकर 100 रियाल ?

Facebook Ad 1200x628 px 78

एक व्यक्ति ने देश में रहने वाले कर्मचारी के परिवार पर लगाई गई मासिक शुल्क के हवाले से सवाल करते हुए पूछा कि सोशल मीडिया पर फैमिली फीस को लेकर बातें हैं चल रही है कि फैमिली फीस 400 रियाल मासिक से कम करके 100 रियाल की जा रही है इस बात में कितनी वास्तविकता है ?

0e904cead108430b846182e49ec67818 18

सऊदी अरब में इस संबंध में फिलहाल कोई सूचना नहीं पेश की गई है सोशल मीडिया पर चलने वाली बातों कि कोई भी पुष्टि नहीं की गई है संबंधित संस्थान का कहना है कि सरकारी स्तर पर इस बारे में फैसला होने पर सरकारी प्लेटफार्म पर ही सूचित कर दिया जाएगा।

Advertisement

537a3e77dcfc4310925050f06d342666 18

गौरतलब है कि देश में जुलाई 2017 से विदेशियों के परिवार पर मासिक बुनियाद पर फैमिली फीस लगाई गई थी जो कि साल 2017 के लिए 100 रियाल मासिक के हिसाब से वसूल की गई थी।

saudi0112

 

फीस में हर साल 100 रियाल की बढ़ोतरी की जाती रही है। फैमिली फीस के बारे में संबंधित संस्थान की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में यह फीस 200 रियाल महीना साल 2019 में 300 रियाल महीना और जुलाई 2020 में फैमिली फीस 400 रियाल महीने के हिसाब से वसूल किया जाता रहा है।

saudi009 1

 

हालांकि फैमिली फीस का सिलसिला अभी तक जारी है इस बारे में किसी भी प्रकार की निश्चित सूचना हासिल नहीं हो सकी है।

Advertisement