जाजान इलाके के पुलिस प्रवक्ता मेजर नायफ़ हकमी ने बताया कि दुकान के विदेशी कर्मचारी को पीटकर घायल करने वाले सऊदी अरब के नागरिक को हिरासत में ले लिया गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर इस मामले की वीडियो वायरल होने पर पुलिस के द्वारा आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है। इस वीडियो क्लिप में दिखाया गया था कि एक दुकानदार से एक व्यक्ति ने ना सिर्फ बदसलूकी की थी बल्कि उसे बुरी तरह से पीट भी दिया था।
इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिस पर पुलिस के द्वारा तुरंत एक्शन लिया गया था पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए एवं आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए इस मामले को साइबर क्राइम कंट्रोल यूनिट को भेज दिया गया था ताकि आरोपी व्यक्ति की पहचान की जा सके और उसकी गिरफ्तारी आसान बनाई जा सके।
इलाके के पुलिस प्रवक्ता के द्वारा बताया गया है कि संबंधित संस्थान की तरफ से आरोपी व्यक्ति के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस की विशेष यूनिट आरोपी व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई थी। आरोपी व्यक्ति की उम्र के बारे में कहा गया कि वह 50 साल के करीब है औऱ उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।