Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में हर हफ्ते डेढ़ हजार कालीनो की धुलाई और सैनिटाइजिंग

Facebook Ad 1200x628 px 83

हरम शरीफ संस्थान का कहना है कि मस्जिद अल हराम की कालीनों की सफाई और सैनीटाइजिंग और उन्हें खुशबू लगाने का काम लगातार जारी रहता है। जबकि हफ्ते में पंद्रह सौ कालीन धोए जाते हैं।

dst 1643174 2732820 5 6 2021102911024447

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक हरम प्रशासन की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के हवाले से इस संबंध में आगे कहा गया है कि हरम संस्थान के द्वारा कालीनों की धुलाई के लिए खास लॉन्ड्री स्थापित की गई है जहां से आधुनिक तरीकों से कालिनों को धोया जाता है और उन्हें खुशबू से महकाया जाता है।

Advertisement

dst 1643174 2732822 5 6 2021102911024447

मस्जिद अल हराम में कॉलोनी की सफाई के क्षेत्र के डायरेक्टर जाबिर वदानी ने बताया कि हरम शरीफ के कस्टोडियन के तरफ से हरम शरीफ की सेवा के लिए एक मिसाल काम अंजाम दिया जा रहा है जिसका बुनियादी मकसद यहां पर आने वाले जायरीन को हर प्रकार की सुविधा और आसानी प्रदान करना है।

ezgif.com gif maker 46

डायरेक्टर का कहना था कि मक्का मुकर्रमा के इलाके कदी में आधुनिक लॉन्ड्री लगातार बुनियाद पर काम कर रही है जहां से मस्जिद अल हराम के कालीन धोए जाते हैं। लॉन्ड्री में वॉशिंग यूनिट हरम शरीफ के कालीन के मुताबिक खास तौर पर तैयार कराए गए हैं लॉन्ड्री यूनिट में आधुनिक टेक्नोलॉजी से बने मशीनों के जरिए से कार्लिनो की धुलाई और उनके सुधार का काम भी किया जाता है।

Advertisement