Connect with us

Saudi Arab

सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने पूरी की पूरी गाड़ी को ही लगा दी आग

Facebook Ad 1200x628 px 84

सऊदी अरब में कस्टम विभाग के द्वारा भूमि सरहद चौकियों से ड्रग्स की तस्करी करने की तीन बड़ी कोशिशों को नाकाम बनाया गया है और नौ लाख से ज्यादा नशीली गोलियों को ज़ब्त किया गया है।

011421 VehicleFireMalta EM 01 1 940x940 1

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक एक तस्करी करने वाले व्यक्ति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पूरी की पूरी गाड़ी को ही आग लगा दी ताकि वह अपने पीछे छूटे हुए सारे सबूतों को मिटा सके और उसके द्वारा तस्करी किए जाने के सबूत हमेशा के लिए खत्म हो जाए।

Advertisement

car on fire 775x515 237b27cd a3ff 4b0d 9e0d 28d3192a1109

कस्टम अथॉरिटी की तरफ से जारी की गई वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि अधिकारी किस तरह से ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश को नाकाम बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

ezgif.com gif maker 47
अल्फजी चेक पोस्ट पर पिछले दिनों नशीली गोलियों को तस्करी करने की तीन बड़ी कार्रवाई को अधिकारियों के द्वारा नाकाम बना दिया गया है जिनमें बेहद महारत के साथ तस्करी करने वालो के द्वारा ड्रग्स को अपनी गाड़ी में छुपाया गया था।

 

Advertisement

कस्टम अथॉरिटी का कहना है कि चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों को तलाशी लेते हुए देखकर तस्करी करने वाले आरोपियों ने सबूत को मिटाने के लिए गाड़ी में आग लगा दी थी हालांकि अधिकारियों के द्वारा वक्त रहते गाड़ी के आग पर काबू पा लिया गया था जिसके बाद उसमें छुपाई गई नशीली गोलियों को बरामद कर लिया गया था इनकी तादाद के बारे में कहा गया कि यह करीब 2 लाख 8000 से भी ज्यादा थी।

Advertisement