सऊदी अरब में कस्टम विभाग के द्वारा भूमि सरहद चौकियों से ड्रग्स की तस्करी करने की तीन बड़ी कोशिशों को नाकाम बनाया गया है और नौ लाख से ज्यादा नशीली गोलियों को ज़ब्त किया गया है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक एक तस्करी करने वाले व्यक्ति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पूरी की पूरी गाड़ी को ही आग लगा दी ताकि वह अपने पीछे छूटे हुए सारे सबूतों को मिटा सके और उसके द्वारा तस्करी किए जाने के सबूत हमेशा के लिए खत्म हो जाए।
कस्टम अथॉरिटी की तरफ से जारी की गई वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि अधिकारी किस तरह से ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश को नाकाम बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अल्फजी चेक पोस्ट पर पिछले दिनों नशीली गोलियों को तस्करी करने की तीन बड़ी कार्रवाई को अधिकारियों के द्वारा नाकाम बना दिया गया है जिनमें बेहद महारत के साथ तस्करी करने वालो के द्वारा ड्रग्स को अपनी गाड़ी में छुपाया गया था।
कस्टम अथॉरिटी का कहना है कि चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों को तलाशी लेते हुए देखकर तस्करी करने वाले आरोपियों ने सबूत को मिटाने के लिए गाड़ी में आग लगा दी थी हालांकि अधिकारियों के द्वारा वक्त रहते गाड़ी के आग पर काबू पा लिया गया था जिसके बाद उसमें छुपाई गई नशीली गोलियों को बरामद कर लिया गया था इनकी तादाद के बारे में कहा गया कि यह करीब 2 लाख 8000 से भी ज्यादा थी।