Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब मानव अधिकार क्षेत्र में 90 से अधिक हुए सुधार

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 17T121316.824

सऊदी मानव अधिकार आयोग के प्रमुख डॉक्टर आवाद बिन सालेह अल आवाद ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि देश में सभी क्षेत्रों में सुधार किए गए हैं वहीं मानव अधिकार आयोग के क्षेत्र में 90 से ज्यादा सुधार किए गए हैं।

000 1B89PT

सऊदी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि सऊदी अरब इन सुधारों के नतीजे में मानव अधिकार के वैश्विक ग्राफ के वर्गीकरण में ऊपर आ चुका है।

Advertisement

202001wr saudi human rights 5

उन्होंने यह भी बताया कि मानव अधिकार आयोग देश के रियासती संस्थान में मानव अधिकार से संबंधित जागरूकता के लिए काम कर रहे हैं। मानव अधिकार से संबंध रखने वाले सभी राष्ट्रीय संस्थान इस हवाले से एक दूसरे के साथ सहयोग कर रहे हैं।

GettyImages 1229735907

उनका कहना था कि लोगों को उनके अधिकारों से जागरूक करना बेहद जरूरी है इसके बगैर मानव अधिकार का संरक्षण मुमकिन नहीं है मौजूदा और आने वाले नस्लों के लिए मानव अधिकार का कल्चर स्थापित करना बेहद जरूरी है।

 

Advertisement

सऊदी अरब में मानव अधिकार कमिशन की महिला सदस्य ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि सऊदी अरब में समान अधिकार से जो भी सुधार लाए गए हैं उनमें से ज्यादातर सुधारों का संबंध यहां पर मौजूद महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके वास्तविक अधिकारों को उन्हें दिलाना है।

 

ख्याल रहे कि सऊदी अरब में मानवाधिकार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है और पूरी दुनिया भर में 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

Advertisement