Connect with us

Saudi Arab

रियाद में असरी आर्ट की लगी प्रदर्शनी, कलाकरों को पहली बार मिला एक प्लेटफॉर्म

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 17T122445.228

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में दरिया असरी आर्ट की कलाकृतियों के प्रदर्शन का उद्घाटन कर दिया गया है जिसमें सऊदी अरब में बढ़ती हुई कल्चरल गतिविधियों पर आधारित कार्य पेश किया जाने वाला है।

1314411 555372190

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 27 स्थानीय कलाकृतियों के 40 से ज्यादा कलाकृतियों की प्रदर्शनी की जाने वाली है। जबकि विदेशी रचनाकारों के कार्यों को भी यहां पर पेश किया जाने वाला है रचनाकारों के कार्य के अलग-अलग माध्यम पर प्रदर्शनी की जाएगी।

Advertisement

arab news

इस कदम का मकसद सऊदी असरी कलाकृतियों को अंतर्राष्ट्रीय मंजरनामे पर उजागर करना भी है जबकि इसका एक मकसद यह बताया जा रहा है कि सऊदी अरब के प्रशंसक कला को असरी आर्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने का जोश पैदा किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह प्रदर्शनी 11 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी जो कि 11 मार्च तक जारी रहने वाली है।

2752481 1000740948

यह दरिया तरीफ में स्थित है जिसको यूनेस्को के द्वारा वैश्विक विरासत बताया गया है यह सऊदी अरब के शाही परिवार का पहला घर और राजधानी भी था जिसको 15वें सदी में बनाया गया है।

tG9TdqGv art and culture in abu dhabi 10 1

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक दरिया फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट राकन तूल का कहना है कि इस बेहद अहम इवेंट से स्थानीय संस्कृति को उजागर होने में मदद मिल सकेगी उनका यह भी कहना है कि इस गतिविधि के जरिए से आर्थिक विकास में सांस्कृतिक किरदार को बढ़ावा मिल सकेगा।

Advertisement

यह देश का पहला अंतरराष्ट्रीय असरी आर्ट प्रदर्शनी है जिसके बदौलत सऊदी अरब के रचनाकारों को एक खास प्लेटफार्म मिल सकेगा।

Advertisement