सऊदी अरब में ट्रैफिक विभाग के द्वारा एक नई सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब रियाद शहर में सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान और शहजादा तुर्की बिन अब्दुल अजीज अल अव्वल राजमार्ग को अस्थाई तौर पर बंद किया गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक विभाग के द्वारा संबंधित राजमार्गों को एक तरफा कर दिया गया है। ट्रैफिक विभाग के द्वारा हाल ही में एक वीडियो को जारी किया गया है वीडियो जारी करते हुए संबंधित राजमार्ग पर किए गए परिवर्तन का विवरण पेश किया गया है। ट्रैफिक विभाग के द्वारा राजमार्ग से संबंधित विवरण पेश करते हुए अपने बयान में कहा गया है कि शहजादा मोहम्मद बिन सलमान राजमार्ग में वन वे ट्रैफिक किंग खालिद राजमार्ग से लेकर तुर्की अल अव्वल तक उत्तर की तरफ होगी।
वीडियो के मुताबिक शहजादा तुर्की अल अव्वल राजमार्ग को अल सुलेमानिया राजमार्ग से इमाम सऊद बिन फैसल राजमार्ग तक अस्थाई तौर पर वनवे कर दिया गया है।
ट्रैफिक विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि यह परिवर्तन ट्रैफिक की रवानी को बरकरार रखने के लिए किया गया है ऐसा करना बेहद जरूरी हो गया था राजमार्गों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता था और लोग घंटो तक यहां फंसे रह जाते थे।