Connect with us

Saudi Arab

रियाद में इन हाईवे को इस तारीख तक अस्थाई तौर पर किया गया बंद, अब जाना होगा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T134833.788

सऊदी अरब में ट्रैफिक विभाग के द्वारा एक नई सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब रियाद शहर में सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान और शहजादा तुर्की बिन अब्दुल अजीज अल अव्वल राजमार्ग को अस्थाई तौर पर बंद किया गया है।

1463781 901668599

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक विभाग के द्वारा संबंधित राजमार्गों को एक तरफा कर दिया गया है। ट्रैफिक विभाग के द्वारा हाल ही में एक वीडियो को जारी किया गया है वीडियो जारी करते हुए संबंधित राजमार्ग पर किए गए परिवर्तन का विवरण पेश किया गया है। ट्रैफिक विभाग के द्वारा राजमार्ग से संबंधित विवरण पेश करते हुए अपने बयान में कहा गया है कि शहजादा मोहम्मद बिन सलमान राजमार्ग में वन वे ट्रैफिक किंग खालिद राजमार्ग से लेकर तुर्की अल अव्वल तक उत्तर की तरफ होगी।

Advertisement

riyadh 2020 afp 2

वीडियो के मुताबिक शहजादा तुर्की अल अव्वल राजमार्ग को अल सुलेमानिया राजमार्ग से इमाम सऊद बिन फैसल राजमार्ग तक अस्थाई तौर पर वनवे कर दिया गया है।

1702166 261375931

ट्रैफिक विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि यह परिवर्तन ट्रैफिक की रवानी को बरकरार रखने के लिए किया गया है ऐसा करना बेहद जरूरी हो गया था राजमार्गों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता था और लोग घंटो तक यहां फंसे रह जाते थे।

Advertisement