सऊदी अरब की हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा उमरा जायरीन के लिए नई सुविधाओं की वृद्धि कर दी गई है। इस सुविधा से वह लोग भी फायदा उठा सकेंगे जो कि एक उमरा परमिट ऐसे वक्त में हासिल करना चाहते हैं जबकि भीड़ काफी ज्यादा ना हो।
सऊदी अरब के आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि एतमरना एप्लीकेशन और तवककलना एप्लीकेशन को अपडेट कर दिया गया है और इसकी वजह से उमरा के उम्मीदवार यह पूछ सकेंगे के उमरा परमिट ऐसे वक्त के लिए जारी किया जाए जब की भीड़ कम हो।
हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि नई सुविधा पेस कराई गई है जिसके वजह से उमरा परमिट की मांग करते वक्त यह पता किया जा सकता है कि व्यस्त समय से किस तरह से बचा जा सकता है और जब भीड़ कम हो तब का उमरा परमिट कैसे हासिल किया जा सकता है।
हज और उमरा मंत्रालय का इस संबंध में कहना है कि तवककलना एप्लीकेशन और एतमरना एप्लीकेशन को एप्पल और गूगल के प्ले के जरिए से अपडेट कर लिया जाए और इसकी बदौलत से यह पता लगाया जा सकता है कि उमरा करने के लिए कौन सा समय सबसे ज्यादा मुनासिब रहेगा।