Connect with us

Saudi Arab

उमरा जायरीन के लिए ऐतमरना और तवककलना एप्लिकेशन में जारी यह नई सुविधाएं

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T135625.610

सऊदी अरब की हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा उमरा जायरीन के लिए नई सुविधाओं की वृद्धि कर दी गई है। इस सुविधा से वह लोग भी फायदा उठा सकेंगे जो कि एक उमरा परमिट ऐसे वक्त में हासिल करना चाहते हैं जबकि भीड़ काफी ज्यादा ना हो।

Pakistani Umrah 16f50ce2987 large

सऊदी अरब के आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि एतमरना एप्लीकेशन और तवककलना एप्लीकेशन को अपडेट कर दिया गया है और इसकी वजह से उमरा के उम्मीदवार यह पूछ सकेंगे के उमरा परमिट ऐसे वक्त के लिए जारी किया जाए जब की भीड़ कम हो।

Advertisement

2308656 1352906521

हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि नई सुविधा पेस कराई गई है जिसके वजह से उमरा परमिट की मांग करते वक्त यह पता किया जा सकता है कि व्यस्त समय से किस तरह से बचा जा सकता है और जब भीड़ कम हो तब का उमरा परमिट कैसे हासिल किया जा सकता है।

 

हज और उमरा मंत्रालय का इस संबंध में कहना है कि तवककलना एप्लीकेशन और एतमरना एप्लीकेशन को एप्पल और गूगल के प्ले के जरिए से अपडेट कर लिया जाए और इसकी बदौलत से यह पता लगाया जा सकता है कि उमरा करने के लिए कौन सा समय सबसे ज्यादा मुनासिब रहेगा।

Advertisement