Connect with us

Saudi Arab

सऊदी ने लगाई लग्जरी गाड़ियों की नुमाइश, दुनियाभर पहुँचे लोग देखने

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T140526.420

रियाद सीजन में दुनिया भर के सबसे ज्यादा महंगी बेहतरीन और बेहद दुर्लभ प्रकार की गाड़ियों का प्रदर्शन गुरुवार से हो चुका है सऊदी अरब के न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य पूर्व में लग्जरी गाड़ियों की सबसे बड़ी नुमाइश 28 नवंबर तक जारी रहने वाली है।

1860316 1104622544

रियाद सीजन प्रशासन के द्वारा नुमाइश में शामिल होने के लिए टिकट निर्धारित कर दिए गए हैं जिनको की ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इस प्रदर्शन में ऐसी दुर्लभ और नयाब प्रकार की गाड़ियों को भी रखा गया है जिनमें से एक की कीमत करीब 200 मिलियन से 300 साल तक बताई जा रही है।

Advertisement

e1f20c4c a3fa 4a9c ac26 0727a9382a9b

इन गाड़ियों को मध्य पूर्व और खाड़ी में पहली बार नुमाइश लगाइ जाने वाली है और खबरें मिली हैं कि उन्हें वीआईपी हॉल में रखा जाएगा।

casr4

प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि प्रदर्शनी में विभिन्न लग्जरी गाड़ियां शामिल की गई हैं। जिनकी कीमत 80 मिलियन रियाल तक बताई जा रही है।

2340071 1640023010

प्रदर्शनी से खरीदी जाने वाली गाड़ियों का ट्रैफिक विभाग के सिस्टम में तुरंत रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि प्रदर्शनी के संबंध में गाड़ियों से जुड़े विभिन्न अन्य गतिविधियों को शामिल किया गया है जिनमें क्लासिक गाड़ियों के अलावा नए मॉडल की गाड़ियों की प्रदर्शनी को भी शामिल किया गया है।

Advertisement