Connect with us

Saudi Arab

ओआईसी के नए सेक्रेटरी जनरल ने संभाली अपनी नई जिम्मेदारियां

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 07T141527.148

इस्लामिक सहयोग संगठन के सेक्रेटरी जनरल हसीन इब्राहिम ताहा के द्वारा बुधवार को यूसुफ अल असीमिन ने उत्तराधिकारी के तौर पर चार्ज को संभाल लिया है।

حسين إبراهيم طه

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक सहयोग संगठन में शामिल देशों के विदेश मंत्रालय के द्वारा 47 वें सेशन के दौरान जो नाइजीरिया की राजधानी में आयोजित किया गया था सेक्रेटरी जनरल के तौर पर चुने गए थे।

Advertisement

HISSEIN BRAHIM TAHA 1

ओआईसी के द्वारा ट्विटर के अपने सरकारी अकाउंट पर इसकी सूचना देते हुए बताया गया है कि नवनिर्वाचित सेक्रेटरी जनरल के तौर से हुसैन इब्राहिम ने 17 नवंबर 2021 को जद्दा जनरल सेक्रेटरीयट में कार्यभार संभाल लिया है हुसैन ताहा हुसैन ताहा का संबंध चाड से है खयाल रहे कि उनका चुनाव नवंबर 2020 में हुआ था।

2365276 614302899

हुसैन ताहा अपने देश में विभिन्न पदों पर सेवा अंजाम दे चुके हैं वह विदेश मामलों के मंत्री, सहयोग मंत्री, प्रेसीडेंसी के उप महासचिव भी वह रह चुके हैं। उन्होंने दूतावास परामर्शदाता के तौर पर भी सेवाएं अंजाम दी हैं, चाड के राजदूत के तौर पर भी उन्होंने काम किया है। वह यूनान फ्रांस पुर्तगाल स्पेन और वेटिकन में अपने देश के राजदूत के तौर पर काम कर चुके हैं।

Advertisement